Good News For Gwalior: ग्वालियर के साडा क्षेत्र में बसे 28 गाँवों को मिली बड़ी सौगात

मंत्रिपरिषद ने दी लगभग 59 करोड़ की समूह जल प्रदाय योजना को मंजूरी

651

Good News For Gwalior: ग्वालियर के साडा क्षेत्र में बसे 28 गाँवों को मिली बड़ी सौगात

ग्वालियर: ग्वालियर के साडा क्षेत्र में बसे जिले के 28 गाँवों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य मंत्रिपरिषद ने इन गाँवों की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए लगभग 59 करोड़ रुपए लागत की समूह जल प्रदाय योजना की मंजूरी IPदे दी है। महाकाल की नगरी उज्जैन में आज आयोजित हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस समूह जल प्रदाय योजना का अनुमोदन किया गया। इस समूह जल प्रदाय योजना के मूर्त रूप लेने पर 28 गाँवों में निवासरत लगभग 4 लाख 2 हज़ार आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी।

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) एवं क्षेत्रीय विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह की पहल पर साडा क्षेत्र के 28 गाँवों को समूह जल प्रदाय योजना की सौगात मिली है। राज्यमंत्री श्री कुशवाह इन गाँवों की पेयजल समस्या के स्थायी निदान के लिए लगातार प्रयासरत थे। उन्होंने समूह जल प्रदाय योजना की मंजूरी दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति 28 गाँवों की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।

इन 28 गाँवों की पेयजल समस्या स्थायी रूप से हल होगी

तिघरा, सुजवाया, कैथा, तालपुरा, रामपुरा, महारामपुरा, ओड़पुरा, भयपुरा, जेबर, खेरिया कुलैथ, परपटे का पुरा, सोजना, बिठौली, मेहदपुरा, महेश्वरा, अगराभटपुरा, कुलैथ, तिलघना,मंगूपुर, निरावली, नायकपुरा, दुगनावली, बीलपुरा, ग़ाज़ीपुरा,जिनावली, मिलावली, जिगसोली व सींगपुरा। यही सभी गाँव ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव में स्थित हैं।