Good News for Hukumchand Mill Workers : हुकुमचंद मिल मजदूरों के भुगतान का रास्ता EC ने खोला!

चुनाव आयोग ने नगरीय प्रशासन विभाग के प्रस्ताव पर अनापत्ति जारी की!

1048

Good News for Hukumchand Mill Workers : हुकुमचंद मिल मजदूरों के भुगतान का रास्ता EC ने खोला!

Indore : हुकुमचंद मिल के मजदूरों के बकाया भुगतान मामले में ये अच्छी खबर है कि चुनाव आयोग ने इस मामले में अनापत्ति (NOC) दे दी। यह सूचना नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव को मिल गई है।

 

जानकारी में बताया गया कि 29 नवंबर को आयोग ने यह अनापत्ति जारी की। इसमें नगरीय प्रशासन के 23 नवंबर को चुनाव आयोग को भेजे गए अर्द्ध शासकीय पत्र का हवाला देते हुए कहा गया कि उक्त पत्र द्वारा प्राप्त प्रस्ताव पर आयोग ने अनापत्ति प्रदान कर दी।

ये मजदूर 32 साल से अपने हक के लिए भटक रहे हैं। यदि आयोग से अनापत्ति नहीं मिलती तो मजदूरों का इंतजार और लंबा हो जाता। मजदूरों के बकाया भुगतान को लेकर लंबे समय से नगर निगम महापौर ने सरकार से मांग की थी, कि चुनाव आयोग से अनापत्ति आने के बाद अब सरकार अन्य प्रक्रिया पूरी कर जल्द मजदूरी का भुगतान करे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में इस मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को अवमानना नोटिस जारी करते हुए आगामी 12 दिसंबर को व्यक्तिगत तलब करने के निर्देश दिए हैं।

समझा जा रहा था कि यदि 28 नवंबर तक चुनाव आयोग शासन को मजदूरों के भुगतान की अनुमति नहीं देता तो नगर निगम, मजदूरों और अन्य देनदारों के बीच हुआ समझौता निरस्त हो जाता। हुकमचंद मिल मजदूरों की 1645वीं बैठक में भी इस मामले पर चर्चा हुई थी। संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवंश ने बताया था कि 20 अक्टूबर को मप्र गृह निर्माण मंडल, नगर निगम, मजदूर संघ और अन्य के बीच हुए समझौते के बाद उम्मीद थी कि इस वर्ष दीपावली खुशी भरी होगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मंडल ने मजदूरों के भुगतान का पैसा जमा ही नहीं कराया।