Good News For MP’s Employees: राज्य सरकार के कर्मचारियों का बढ़ेगा 4% महंगाई भत्ता

3457

Good News For MP’s Employees: राज्य सरकार के कर्मचारियों का बढ़ेगा 4% महंगाई भत्ता

भोपाल: राज्य के सरकारी कर्मचारियों को शीघ्र खुशखबरी मिलने वाली है। राज्य सरकार के कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता जल्दी ही बढ़ने की घोषणा होने वाली है। इसके लिए वित्त विभाग ने तैयारियां शुरू हो गई है और माना जा रहा है कि अगली किसी भी केबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जा सकता है।

हालांकि अभी तक इसका अधिकृत एलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस बारे में घोषणा करेगी।
बता दें कि वर्तमान में राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को 38% की दर से महंगाई भत्ता दे रही है जबकि केंद्र सरकार में यह प्रतिशत 42 है।

अब अगर शिवराज सरकार 4% महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो यह केंद्र सरकार के महंगाई भत्ते के समान हो जाएगा। वैसे भी मुख्यमंत्री कई बार कह चुके हैं कि हम केंद्र सरकार के बराबर महंगाई भत्ता देंगे।
अगर शिवराज सरकार 4% महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो प्रदेश के साढ़े 7 लाख से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। पता चला है कि पेंशनरों के मामले में सरकार का रवैया क्या होगा अभी स्पष्ट नहीं है।