Good news: ही-मैन धर्मेंद्र घर लौटे-झूठी अफवाहों के बीच परिवार और फैंस की दुआओं से मिली जिंदगी की नई रौशनी

659

Good news: ही-मैन धर्मेंद्र घर लौटे-झूठी अफवाहों के बीच परिवार और फैंस की दुआओं से मिली जिंदगी की नई रौशनी

Mumbai: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और सादगी के प्रतीक धर्मेंद्र अब पूरी तरह स्वस्थ हो रहे हैं। उन्हें बुधवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से धर्मेंद्र को सांस लेने में परेशानी और थकान की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है और वे घर पर ही मेडिकल सुपरविजन में आराम करेंगे।

 

🔸अफवाहों ने परिवार को झकझोर दिया था

धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने बिना पुष्टि के यह झूठी खबर फैला दी थी कि अभिनेता का निधन हो गया है। इन अफवाहों ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी और परिवार को गहरा आघात पहुंचाया था।

उनकी बेटी ईशा देओल ने तुरंत सोशल मीडिया पर सामने आकर कहा- “मेरे पापा स्वस्थ हैं, अफवाहें फैलाने वाले कृपया इंसानियत का ख्याल रखें। परिवार को भी दर्द होता है।” वहीं हेमा मालिनी ने भी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि धर्मेंद्र अब बेहतर हैं और परिवार उनकी रिकवरी को लेकर सकारात्मक है।

 

🔸फैंस की दुआओं ने रंग लाया

धर्मेंद्र की सेहत को लेकर देश-विदेश में फैले करोड़ों प्रशंसक लगातार दुआएं कर रहे थे। सोशल मीडिया पर #GetWellSoonDharmendra ट्रेंड करता रहा। डॉक्टरों के अनुसार, लगातार पॉजिटिव माहौल और परिवार की देखभाल ने उनकी सेहत में तेजी से सुधार किया।

बुधवार को जब उन्हें डिस्चार्ज किया गया, तो अस्पताल के बाहर फैंस ने फूल और पोस्टर लेकर उनका स्वागत किया। धर्मेंद्र ने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर सबका आभार जताया।

 

🔸‘ही-मैन’ का जीवन, फिल्मों से परे एक प्रेरणा

धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के उन दुर्लभ कलाकारों में से हैं जिन्होंने एक साथ एक्शन, रोमांस और संवेदना तीनों रंगों में अपनी अमिट छाप छोड़ी। “शोले”, “सीता और गीता”, “चुपके-चुपके” और “धरमवीर” जैसी कालजयी फिल्मों से वे ‘ही-मैन ऑफ बॉलीवुड’ कहलाए। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी लोकप्रियता और सादगी उतनी ही अटूट है।

 

🔸परिवार ने मांगी प्राइवेसी, झूठी खबरों पर लगाया विराम

डॉक्टरों और परिवार ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि धर्मेंद्र अब घर पर रहकर फिजियोथेरेपी और नियमित स्वास्थ्य जांच जारी रखेंगे। उन्होंने मीडिया और आमजन से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है। परिवार ने साथ ही यह भी कहा कि “ऐसी झूठी खबरें फैलाने से किसी परिवार को मानसिक पीड़ा होती है। मीडिया और जनता जिम्मेदारी से काम करें।”

🔸सच्चाई यह है कि धर्मेंद्र न केवल अपने परिवार के लिए, बल्कि अपने चाहने वालों के लिए भी जीवन का प्रतीक हैं – जो हर बार मुश्किलों से मुस्कुराकर लौटते हैं। अफवाहों के अंधेरे में, उनका यह स्वस्थ होकर घर लौटना एक सकारात्मक संदेश है कि सच्ची दुआएं और उम्मीद कभी बेकार नहीं जाती।