Good News: राजस्थान सरकार यूट्यूब, इंस्टा, ट्विटर, एफबी के चैनल संचालकों को भी विज्ञापन देगी, देखें नियम-कानून

579

Good News: राजस्थान सरकार यूट्यूब, इंस्टा, ट्विटर, एफबी के चैनल संचालकों को भी विज्ञापन देगी, देखें नियम-कानून

राजस्थान के ब्यूरो प्रमुख गोपेन्द्र नाथ भट्ट की विशेष रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को अपने पक्ष में करने के लिए विज्ञापन जारी करने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को हर महीने लाखों रुपए के विज्ञापन जारी होंगे.
ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम व यू-ट्यूब में से किसी एक पर भी 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं तो आप विज्ञापन लेने के पात्र हैं. सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का इम्पैनलमेंट होगा और एक बार में एक माह के लिए विज्ञापन जारी होगा.

अधिसूचना के अनुसार फॉलोवर्स की संख्या के हिसाब से चार श्रेणियां बनाई गई हैं। इन्फ्लुएंसर्स का छह माह का रिकॉर्ड देखा जाएगा। हर श्रेणी में पोस्ट व वीडियो की संख्या अलग-अलग निर्धारित की गई है। प्रतिष्ठित व्यक्तियों व बड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स को विभागीय समिति की अनुशंसा पर बिना किसी कैटेगरी एवं दरों को ध्यान में रखते हुए 5 लाख रुपए तक का विज्ञापन जारी होगा.

सब्सक्राइबर/फॉलोअर्स- न्यूनतम विज्ञापन की राशि/माह
10 लाख अधिकतम 5 लाख रुपए
05 लाख अधिकतम 2 लाख रुपए
01 लाख अधिकतम 50 हजार रुपए
10 हजार अधिकतम 10 हजार रुपए

फेसबुक और इंस्टाग्राम
श्रेणी ए एक रील/एक पोस्ट के 10,000
श्रेणी बी एक रील/एक पोस्ट के 5,000
श्रेणी सी एक रील/एक पोस्ट के 3,000
श्रेणी डी एक रील/एक पोस्ट के 1,000

(रील न्यूनतम 10 सेकंड और पोस्ट, तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ)

ट्विटर
श्रेणी ए 10 हजार रुपए
श्रेणी बी 5 हजार रुपए
श्रेणी सी 3 हजार रुपए
श्रेणी डी 1 हजार रुपए

देखें संपूर्ण अधिसूचना-
👇🏻👇🏻👇🏻

WhatsApp Image 2023 06 29 at 9.55.20 PM

WhatsApp Image 2023 06 29 at 9.55.20 PM 1

WhatsApp Image 2023 06 29 at 9.55.20 PM 2

WhatsApp Image 2023 06 29 at 9.55.21 PM