Good Touch-Bad Touch : थाने पर स्कूली लड़कियों को समझाइश दी

728

Manawar (Dhar) : नए थाना भवन का निरीक्षण करने के लिए आज कन्या शालाओं की छात्राएं थाना प्रांगण में पहुंची।

थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय ने स्कूली छात्राओं को थाने का अवलोकन कराया और कामकाज की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को कई तरह की समझाइश भी दी।

उन्होंने छात्राओं को बताया कि छेड़छाड़ या अन्य कोई भी घटना उनके साथ होती है, तो वे तुरंत थाने पर संपर्क करें।
थाना प्रभारी मालवीय ने छात्राओं को अपना मोबाइल नंबर देकर उन्हें ‘गुड टच-बैड टच’ के बारे में भी विस्तार से बताया।

इस अवसर पर थाने की महिला आरक्षक ज्योति मोरे, अनिता के अलावा शिक्षक शिक्षिका आदि उपस्थित थे।