Goodbye kavita: विदिशा में नायब तहसीलदार की मौत पर अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ ने साझा की सेल्फी और दी भावुक श्रद्धांजलि

1233

Goodbye kavita: विदिशा में नायब तहसीलदार की मौत पर अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ ने साझा की सेल्फी और दी भावुक श्रद्धांजलि

– गोविंद सिंह प्लास 

Neemuch: विदिशा जिले में पदस्थ नायब तहसीलदार कविता कडेला की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई दर्दनाक मौत ने पूरे राजस्व महकमे को स्तब्ध कर दिया है। नीमच मंदसौर क्षेत्र में अपनी सौम्यता और सादगी के कारण साथियों की प्रिय रहीं कविता का यह अचानक जाना हर दिल को दुखी कर रहा है। इस घटना के बाद अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ ने उनके साथ ली गई आखिरी सेल्फी साझा करते हुए भावुक श्रद्धांजलि दी है।

IMG 20251125 WA0094

▪️अलविदा कविता- आखिरी सेल्फी के साथ अपर कलेक्टर का भावुक संदेश

▫️मेरे साथ तस्वीर में जो हंसती मुस्कुराती लड़की दिख रही है, वह नायब तहसीलदार कविता कडेला हैं। नीमच में जब मैं अपर कलेक्टर बनकर आई थी, तब सभी अधिकारियों में सबसे सौम्य, सरल और सुलझी हुई यही लड़की लगी। लगभग एक साल साथ काम किया और इस दौरान वह मेरे लिए बेहद प्रिय हो गई थी।

▫️जब नीमच से उनका ट्रांसफर विदिशा हुआ, तो मैंने उसे कहा था कि बाकी लोग संशोधन और कैंसल करवाने में लगे हैं, तुम भी प्रयास कर सकती हो। लेकिन वह सहजता से बोली, मेम मेरी कोई लिंक नहीं है, मैं जहां भेजा है वहीं चली जाऊंगी।

▫️आज उनकी मौत की सूचना मिली तो दिल बैठ गया। कविता तीसरी मंजिल की छत से गिर गई, पर यह कैसे हुआ यह समझ नहीं आ रहा। राजस्व विभाग के अधिकारी बेहद स्मार्ट और सावधान माने जाते हैं, इसलिए यह मानना कठिन है कि कविता की मौत यूं ही हो गई होगी। यह हादसा था, आत्महत्या थी या कुछ और, यह जांच का विषय है। लेकिन एक बात साफ है कि हमने एक बेहद अच्छा व्यक्तित्व खो दिया है।

▫️यह तस्वीर जो मैंने साझा की है, वह मेरी और कविता की आखिरी सेल्फी है। नीमच से रिलिव होने के बाद वह मुस्कुराते हुए बोली थी, मेम आपके साथ एक पिक ले लूं। मैंने भी तुरंत कहा था, हां क्यों नहीं। आज वही तस्वीर उसके जाने का प्रमाण बन गई है।

▫️अलविदा कविता। जहां भी रहो, खुश रहो, प्रकाश बनकर चमकती रहो।

– लक्ष्मी गामड़, अपर कलेक्टर

▪️कविता कडेला की असमय मृत्यु राजस्व विभाग के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। एक ईमानदार, सरल, संतुलित और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में वह हमेशा याद की जाएंगी। उनके साथ ली गई वह आखिरी सेल्फी अब पूरे प्रशासनिक परिवार के लिए एक भावनात्मक स्मृति बन गई है।

“कविता को विनम्र श्रद्धांजलि”