Goods Kept on Road Confiscated : राजबाड़ा इलाके में दुकानदारों का सामान जब्त, हड़कंप मचा!
Indore : गुरुवार को राजवाड़ा और आसपास के क्षेत्र में दुकानदारों और ठेलेवालों को सामान बाहर न रखने को लेकर समझाइश के बाद अगले दिन शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने कार्यवाही शुरू कर दी। नगर निगम ने सड़क पर ठेले लगाने वालों और सड़क और फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुहिम चला दी। करीब 5 ट्रक सामग्री जब्त की।
इस दौरान कई जगह विवाद भी हुआ। लेकिन, हंगामा टालने के लिए टीम के साथ तीन पुलिस थानों का बल भी था। बाजारों में सड़क व फुटपाथ पर सामान रखकर व्यापार करने वालों के खिलाफ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने चेतावनी दी थी कि चुनाव के बाद नगर निगम कार्रवाई करेगा। इसके बाद कार्यवाही शुरू हुई।
शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे राजवाड़ा क्षेत्र में निगम की टीम पहुंची। अटाला बाजार, गोपाल मंदिर, पीपली बाजार और आसपास के क्षेत्रों में टीम को देखकर हड़कंप मच गया। गाड़ियां देखते ही फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले कई दुकानदार सामान समेट कर भाग गए। कुछ जगह स्थायी दुकानों के बाहर खड़े होकर व्यापार करने वालों को भी खदेड़ा।
पुलिस बल के साथ निगम की टीम अलग-अलग रास्तों से गोपाल मंदिर, खजूरी बाजार, पिपली बाजार, बर्तन बाजार, सराफा, अटाला बाजार, निहालपुरा, यशवंत रोड के रास्ते से भीतर आई। टीम ने स्थायी दुकानों के बाहर रखे सामान को भी अपने वाहन में रखना शुरू कर दिया। कई जगह व्यापारियों ने शोकेस, कपड़े, टेबल, मावा आदि दुकान के बाहर रखा हुआ था, जिसे इसे जब्त कर लिया।
कार्रवाई के चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जब्ती से बचने के लिए व्यापारी सामान समेटकर इधर-उधर दौड़ने लगे। नगर निगम की टीम ने सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े कुछ ठेले भी जब्त किए हैं। कार्रवाई की वजह से क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। लोग खजूरी बाजार की तरफ से निकलने लगे। इसके चलते एमजी रोड पर जाम की स्थिति बन गई। कुछ ही देर में स्थिति नियंत्रित कर ली गई थी।
महापौर ने चेतावनी दी, पर असर नहीं
गुरुवार को महापौर ने राजवाड़ा और आसपास के मुख्य बाजारों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने सड़क और फुटपाथ पर कब्जा करने वालों से अतिक्रमण हटाने की अपील की। महापौर ने दुकानदारों को समझाइश दी थी कि वे खुद ही कब्जे हटा लें, शुक्रवार से निगम सख्त कार्रवाई करेगा। इसके बावजूद दुकानदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया।
दुकानदारों ने महापौर से शिकायत की थी कि फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों ने निगम कर्मियों से सांठगांठ कर ली है। वे कार्रवाई से पहले उन्हें सूचना दे देते हैं। इस पर महापौर ने कहा था कि किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर स्थिति पर लगातार नजर रखने की बात भी कही। व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि निगम के कुछ कर्मचारियों ने सड़क और फुटपाथ पर कपड़ा बिछाकर और ठेले पर व्यापार करने वालों को शुक्रवार सुबह जानकारी दे दी थी, कि दोपहर बाद कार्यवाही होने वाली है।
व्यापारियों ने कहा कि हम निगम की कार्रवाई का स्वागत करते हैं लेकिन यह कार्रवाई औपचारिक बनकर नहीं रह जाए। इसके लिए जरूरी है कि इसे नियमित चलाया जाए। निगम के कुछ कर्मचारी सड़क पर कब्जा कर व्यापार करने वालों से अवैध वसूली भी करते हैं, ऐसे कर्मचारियों पर भी कार्रवाई हो।
यहां बने विवाद के हालात
कार्यवाही के दौरान हेमिल्टन रोड पर विवाद की स्थिति बनी। यहां खाने-पीने की दुकानों के बाहर दुकानदारों ने कच्चा शेड डालकर फुटपाथ पर कब्जा किया और टेबलें लगा रखीं थीं। निगम की टीम ने एक दुकान के बाहर लगे शेड को तो हटा दिया, दूसरे को चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस पर विरोध शुरू हो गया। आखिर निगम कर्मियों को दूसरा शेड भी हटाना पड़ा।