इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
इटारसी।मुख्य यार्ड मास्टर इटारसी के अधीन गुड्स ट्रेन के गार्ड के पद पर कार्यरत नीरज सपकाले, जो शनिवार रात्रि में गुड्स ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए थे, का 9 घंटे बाद,रविवार सुबह पंजाब मेल से हरदा सिविल अस्पताल में आवश्यक इलाज प्रारंभ हो सका। उनके सिर में 10 टांके आए हैं। यहां से सपकाले को रेफर कर CT scan के लिए नर्मदा अपना अस्पताल,नर्मदापुरम भेजा गया।
नर्मदा अपना अस्पताल के मनोज सारन ने बताया है कि खंडवा से इटारसी आते समय बस N B oX मालगाड़ी से भिरंगी हरदा के बीच नीरज सपकाले पिता बालू सपकाले गुड्स गार्ड निवासी 12 बंगला ट्रेन से गिर गए थे जिनको अब नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके सिर एवं हाथ में चोट है। पर ट्रेन से गिरकर घायल होने के 8 से 10 घण्टे बाद उपचार मिलना बताता है कि रेलवे प्रशासन किस तरह बेहतर उपचार कर रहा है।
सूत्र बताते है कि इस घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।जिस स्थान पर रेलकर्मी गिरा है,वहा से भिरंगी स्टेशन से पगढाल स्टेशन के बीच छह छोटे छोटे स्टेशन पड़ते हैं,लेकिन किसी भी रेलवे अधिकारी को इस दुर्घटना की भनक तक नही लगी कि ट्रेन का गार्ड ट्रेन से गिर गया। करीब 8 से 10 घण्टे बाद घायल कर्मचारी को उपचार के लिये हरदा अस्पताल में भर्ती कराया गया।