Google Map : कुछ छुपाना चाहते हों, तो यह एप क्लियर करते रहें!

गूगल मैप्स को है, आप किस वक्त कहां जाते हैं, अब तक कहाँ जा चुके!

1208

Google Map : कुछ छुपाना चाहते हों, तो यह एप क्लियर करते रहें!

New Delhi : आप कहाँ जा रहे हैं, इस बात की जानकारी भले आप किसी को न दें, पर कोई तो है जिसकी आप पर हमेशा नजर रहती है। गूगल मैप को पता है कि आप कब कर कहां जा रहे हैं। यदि आप अपनी निजी बातों को छुपाना चाहते हैं, तो फौरन सर्च हिस्ट्री और लोकेशन टाइमलाइन डिलीट कर दें।

सर्च इंजन कंपनी Google की नेविगेशन ऐप Google Maps का इस्तेमाल सभी करते हैं। यह ऐप लोकेशन टाइमलाइन और हिस्ट्री सेव करती है और इसे पता होता है कि आप कब, कहां जाते हैं।

इस ऐप में ट्रैफिक अलर्ट्स से लेकर टोल रेट्स तक की जानकारी मिल जाती है और किसी नई जगह जाने का काम इसकी मदद से आसानी से किया जा सकता है। हालांकि, आप गूगल मैप पर जो भी सर्च करते हैं पर इसकी हिस्ट्री में ऑनलाइन सेव होता जाता है। अगर आप बार-बार एक ही जगह पर जाने के लिए नेविगेशन सेवा का इस्तेमाल करते हैं तो पुराना डाटा सेव करने की मदद से यह काम आसान हो जाता है। ऐप यूजर्स को पर्सनलाइज्ड अनुभव देने के लिए भी उनका डाटा स्टोर करती है, यानी कि गूगल मैप्स को पता होता है कि आप दिन के किस वक्त पर कहां जाते हैं और अब तक किन लोकेशंस पर जा चुके हैं।

IMG 20221028 WA0047

गूगल मैप्स पर सर्च हिस्ट्री और पिछला लोकेशन डाटा डिलीट करना आसान नहीं है। इसके लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। अगर आप नहीं चाहते कि ऐप अपनी लोकेशन टाइमलाइन रिकॉर्ड करे तो इससे जुड़ी सेटिंग्स में बदलाव भी किया जा सकता है। सर्च हिस्ट्री क्लियर करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

सर्च हिस्ट्री क्लियर करने का तरीका

1. अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले गूगल मैप्स ऐप ओपन करें।

2. अब टॉप राइट कॉर्नर में दिख रही प्रोफाइल फोटो पर टैप करने के बाद आपको सेटिंग्स आइकन पर टैप करना होगा।

3. यहां नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको मैप्स हिस्ट्री का विकल्प दिखेगा, जिसका चुनाव करना होगा।

4. यहां आपको टाइमलाइन चुनने और डिलीट करने का विकल्प दिया जाएगा और आप ‘A

अगर आप तय वक्त के बीच की सर्च हिस्ट्री और लोकेशन डाटा डिलीट करना चाहते हैं, तो यह विकल्प भी आपको टाइमलाइन सेटिंग्स में मिल जाएगा। यहीं से आप तय कर सकेंगे कि ऐप आपका लोकेशन डाटा रिकॉर्ड करे या नहीं।