‘Google Map’ showed the path of death: ‘गूगल मैप’ के गलत रास्ते ने 3 की जान ली, अधूरे पुल से कार ने लगाई छलांग!
जीपीएस नेविगेशन के चलते तेज रफ्तार कार सीधे पुल से नीचे जा गिरी!
Bareilly : यहां एक दर्दनाक हादसे की जानकारी सामने आई। यह हादसा उन लोगों के लिए भी सबक है, जो आंख मूंदकर रास्ता दिखाने वाले ‘गूगल मैप’ पर निर्भर रहते हैं। जो हादसा हुआ वो जीपीएस नेविगेशन गूगल मैप की गलत डायरेक्शन की वजह से घटा।
यह दुर्घटना बरेली और बदायूं सीमा पर हादसा हुआ, जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हुई। हादसे का कारण अधूरा पुल है, जो कि फरीदपुर थाना इलाके में रामगंगा नदी पर फरीदपुर और बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाला पुल था। लेकिन, उसका काम पूरा नहीं हुआ। इससे टैक्सी परमिट की कार नीचे गिर गई और कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
Also Read: Energetic Nalini Tai : अपनी सक्रियता और ऊर्जा से उम्र को अंगूठा दिखाती नलिनी ताई!
यह दुर्घटना शनिवार-रविवार की रात को हुआ। सुबह खल्लपुर गांव के लोगों ने रामगंगा के किनारे देखा तो एक कार को गिरे हुए पाया। कार सवार तीन लोगों के शव भी मिले, जिसके बाद यह सूचना पुलिस को दी गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गूगल मैप से लोकेशन देखकर सिक्योरिटी कंपनी के तीनों कर्मचारियों जा रहे थे, जिनकी कार बदायूं की ओर से चढ़कर पुल के नीचे गिर गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जेसीबी की मदद से नदी से बाहर निकाला। निर्माणाधीन पुल का काम अधूरा है। बाढ़ के चलते पुल का अगला हिस्सा नदी में बह गया था। और गलत जीपीएस नेविगेशन के चलते तेज रफ्तार कार सीधे पुल से नीचे जा गिरी।
कौन थे मरने वाले तीनों लोग?
दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है। हादसे में मैनपुरी निवासी कौशल कुमार, फर्रुखाबाद के विवेक कुमार व अमित कुमार की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक तीनों सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। जो कि किसी शादी समारोह में शामिल होकर शॉर्ट कट रास्ते से बरेली से गाजियाबाद की तरफ जा रहे थे।
Also Read: Fake Police Officer : नकली एडिशनल एसपी बनकर भोपाल के थाने में पहुंची युवती, पर पकड़ी गई!