Goon Caught by Police : चाकू दिखाकर यात्रियों को धमकाने वाले गुंडे को पुलिस ने पकड़ा!

948

Goon Caught by Police : चाकू दिखाकर यात्रियों को धमकाने वाले गुंडे को पुलिस ने पकड़ा!

Ratlam : शहर में बढ़ती गुंडागर्दी, चाकूबाजी और चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने व लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, आमजनों की सुरक्षा एवं अपराधियों में कानून का भय पैदा करने SP अमित कुमार ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गश्त/पेट्रोलिंग करने एवं अवैध गतिविधियों एवं आदतन गुंडे-बदमाशों पर नजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्यवाहीं हेतु निर्देश दिए गए हैं।

SP के निर्देश पर बीती रात्रि में चेकिंग के दौरान स्टेशन रोड़ पुलिस ने शहर के दिलबहार चौराहे पर चाकू दिखाकर यात्रियों से अड़ीबाजी करने वाले गुंडे शाहरुख कुरैशी (31) पिता जमील कुरैशी निवासी वेदव्यास कॉलोनी को पकड़ा। जमील के विरुद्ध फरियादी अजय सिंह पिता सीता सिंह यादव निवासी बसडिहा, बारुन, (बिहार) की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध किया था जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने जेल भेजने के निर्देश दिए!

बता दें कि पकड़ाया बदमाश आदतन अपराधी हैं जिसके विरुद्ध पूर्व में भी अड़ीबाजी व मारपीट के 3 अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस ने आरोपी शाहरुख से 1 धारदार चाकू, 1 मोटरसाइकिल जप्त की हैं!आरोपी को पकड़ने में आरक्षक पवन शर्मा, सीमोन कटारा की उल्लेखनीय भूमिका रहीं!