जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करने वाला गुण्डा दीपक कसेरा पकड़ाया!

1145

जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करने वाला गुण्डा दीपक कसेरा पकड़ाया!

Ratlam : शहर के चांदनीचौक स्थित कसारा बाजार क्षेत्र का 1 वर्ष के लिए जिलाबदर आरोपी दीपक पिता मांगीलाल कसेरा 33 को जिलाबदर अवधि में शहर में भेष बदलकर घुमते हुए स्टेशन रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया।

बता दें कि आरोपी दीपक कसेरा को पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिलाधीश रतलाम द्वारा 1 वर्ष के लिए जिलाबदर किया गया था।

आरोपी को 1 साल तक रतलाम जिले की सीमा में आने की अनुमति नहीं थी आरोपी अपने आप को छुपाते हुए बाल एवं दाढ़ी बढ़ाकर रतलाम जिले में घूमते हुए पाए जाने की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर आरोपी को मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 एवं 15 के उल्लंघन में गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक प्रेम सिंह हटीला, दिनेश कणिक, हर्षल शर्मा, राजेश परिहार, विशाल सेन, नंदकिशोर, अभिषेक पाठक, राकेश दांगी की भुमिका रहीं।