गुंडे रितिक को पुलिस ने जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करते पकड़ा!

617

गुंडे रितिक को पुलिस ने जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करते पकड़ा!

 

Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर शहर में गुंडा, एचएस, जिलाबदर अपराधियों की चैकिंग के दौरान शहर की औद्योगिक क्षैत्र थाना पुलिस टीम ने थाना माणकचौक के जिलाबदर किए गए गुंडे रितिक (23) पिता सुनिल खरे निवासी नयापुरा हाट रोड थाना माणकचौक हाल मुकाम एमबी नगर को पकड़ते हुए उस पर जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करते हुए शहर में घुमने पर अपराध क्रमांक 660/2024 धारा 14,15 मप्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम में पंजीबद्ध किया।

आरोपी को पकड़ने में उपनिरीक्षक वी.डी.जोशी, प्रधान आरक्षक नीरज त्यागी, आरक्षक मयंक चौधरी, राजेश प्रजापति की भुमिका रहीं।