Goonda Tax : बैंड बाजा वाले से गुंडा टैक्स माँगा

830

Indore : बाणगंगा थाना क्षेत्र में चार बदमाशों ने बैंडवाले से पार्टी करने के नाम पर गुंडा टैक्स मांगा। फरियादी ने इंकार किया तो आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। एक अन्य घटना में शराब पीने के लिए पैसे मांगे और नहीं देने पर मारपीट की।

पुलिस ने बताया कि विकास पिता गणेश टिकलिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शिव मंदिर के सामने मेन रोड पर बैंड बाजा दुकान है। रविवार की शाम श्याम यादव, राम यादव, बिट्टू यादव और रिंकू यादव चारों निवासी महेश यादव नगर आए और पार्टी करने के नाम पर दो हजार रुपयों की मांग की। काम-धंधा ठंडा होने की बात कहते हुए विकास ने रुपए देने से इंकार किया। इस पर चारों ने गालियां देते हुए धमकी दी कि तुम्हें बैंड-बाजा बजाना है तो हर हफ्ते खर्चे के रुपए देने पड़ेंगे।

रुपए नहीं दिए तो जान से खत्म कर देने की बात कही। इसका फरियादी ने विरोध किया तो चारों बदमाशों ने उसको पकड़ा और लात घूंसों से जमकर पिटाई की। यह देख मौके पर विकास के भाई विक्की और उसके भाई रोहित टिकलिया बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद बिट्टू यादव ने चाकू निकाला और फरियादी पर हमले का प्रयास किया और भाग निकला।