Gopal Bhargav in Race For CM : गोपाल भार्गव भी मुख्यमंत्री की दौड़ में, खुद इच्छा जताई!

जानिए किसने उन्हें इस बार चुनाव के लिए कहा!

840

Gopal Bhargav in Race For CM : गोपाल भार्गव भी मुख्यमंत्री की दौड़ में, खुद इच्छा जताई!

देखिए VDO

Khurai (Sagar) : इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा के कई नेता मुख्यमंत्री बनने के मंसूबे पाले हुए हैं। अब एक और नया नाम सामने आया और वो नाम कहीं और से सामने नहीं आया, बल्कि खुद गोपाल भार्गव ने खुद मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है। अपने चुनाव क्षेत्र खुरई में एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि गुरु जी का आदेश है, तो मैं अगला चुनाव लडूंगा, सकता है मुझे मुख्यमंत्री बनने का मौका मिल जाए!

देखिए वीडियो-

उन्होंने कहा कि मेरे गुरु जी ने कहा कि एक बार चुनाव और लड़ लो, तो मुझे भी लगा कि इस बार जो चुनाव हो रहे हैं उसमें किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं किया गया। यह नहीं बताया जा रहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। मुझे भी लगा कि जब गुरु की इच्छा है और शायद वो ईश्वर की तरफ से आई हुई कोई बात हो। ऐसा नहीं है कि मेरी कोई चाहत हो, क्योंकि लोग सरपंच बनने के लिए परेशान रहते हैं, पार्षद बनने के लिए परेशान होते हैं। भगवान ने तो मुझे सब कुछ बनाया। मैं नगर पालिका का अध्यक्ष बना, इतने साल विधायक रहा, कई साल मंत्री बना।

… और तो और सबसे बड़ा पद होता है जो मुख्यमंत्री के बराबर होता है, वह है नेता प्रतिपक्ष का। मुझे वह भी बनाया गया। जब सरकार बदली तो मुझे लगा कि नेता प्रतिपक्ष था तो शायद मुझे मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलेगा, जैसा कि कमलनाथ जी को मिला था। लेकिन, वह संभव नहीं हो पाया। तो हर चीज का मुहूर्त होता है और हो सकता है कि मेरे हस्तरेखा में मेरी भाग्य रेखा में यह नहीं हो। लेकिन, समय बताने कब कैसा आता है और हो सकता है कि जगदंबा जी की इस परिषद से मेरी आवाज सुनी जाए।