गोपी बहू ने कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर किया रिएक्ट, लिखा- CISF अधिकारी का समर्थन.

644

गोपी बहू ने कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर किया रिएक्ट, लिखा- CISF अधिकारी का समर्थन.

गोपी बहू मतलब देवाेलीना भट्टाचार्जी ने कंगना रनौत के साथ हुई घटना की निंदा की है। देवोलीना ने शुक्रवार के दिन सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर लोगों से सवाल किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने उन लोगों को भी मुंह तोड़ जवाब दिया है जो लोग CISF अधिकारी का साथ दे रहे हैं।पढ़िए देवोलीना ने ट्विटर पर इस पूरी घटना के बारे में क्या लिखा।

यह घटना चिंता पैदार करने वाली है- देवोलीना

देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा, ‘सुरक्षा जांच के दौरान कंगना रनौत और CISF अधिकारी के बीच जो कुछ भी हुआ वह बहुत परेशान कर देने वाला है। इस तरह की हरकतें जनता के भरोसे और सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन को दर्शाती हैं। एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को कभी भी पर्सनल दुश्मनी और प्रोफेशनल ड्यूटी को मिक्स नहीं करना चाहिए। यह घटना चिंता पैदा करने वाली है।’

Lok Sabha Election Results 2024 Live: चुनाव नतीजों के बाद दिल्ली में NDA की अहम बैठक, नीतीश-चंद्रबाबू मौजूद 

CISF अधिकारी का समर्थन करने वालों से किया सवाल

देवोलीना ने आगे लिखा, ‘इस CISF अधिकारी का समर्थन करने का मतलब है एक अपराध को सही ठहराना और अनावश्यक घृणा फैलाना। यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि इस तरह के व्यवहार का समर्थन करना एक खतरनाक मिसाल कायम करना है। हमें सामूहिक रूप से इस घटना की निंदा करनी चाहिए।’

कंगना के लिए लिया स्टैंड

देवोलीना ने अपनी बात को खत्म करते हुए लिखा, ‘मैं सभी से यह सोचने का आग्रह करती हूं कि अगर उनके प्रियजनों के साथ ऐसी ही घटना घटती तो उन्हें कैसा लगता। यह केवल एक व्यक्ति के बारे में नहीं है, बल्कि उन लोगों के बारे में है जिनके कंधो पर हम अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी रखते हैं। आइए न्याय, निष्पक्षता और एक ऐसी व्यवस्था के लिए खड़े होते हैं जहां हमारे सुरक्षा बलों में पर्सनल दुश्मनी के लिए कोई जगह न हो।’

 

Many People in Support of Kulwinder : कंगना को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर के समर्थन में कई लोग!