Gossip OR True: बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं Vicky Kaushal और Katrina Kaif?

1037
Vicky Kaushal और Katrina Kaif?

Gossip OR True: बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं Vicky Kaushal और Katrina Kaif?

मुंबई के फिल्मी गलियारों में यह खबर जोर शोर से चल रही है कि एक्टर  Vicky Kaushal और Katrina Kaif बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

सुना तो यहां तक गया है कि इसी साल दिसंबर के महीने में यह दोनों शादी कर लेंगे जिसकी प्लानिंग भी इन दोनों ने शुरू कर दी है।

हालांकि इसी बीच कैटरीना के साथ अफेयर पर विक्की ने कहा मैं बस कहूंगा यह सब अफवाह है।

WhatsApp Image 2021 10 27 at 5.04.19 AM

कैटरीना कैफ से जब उनके वेडिंग प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा यह प्रश्न पिछले 15 सालों से लगातार पूछा जा रहा है।

Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी की खबरें सामने आने के बाद दोनों में से किसी ने भी इस बारे में बात नहीं की है और ना ही दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है।

 Vicky Kaushal और Katrina Kaif?

इसी बीच में यह खबर भी आ रही है कि कैटरीना का वेडिंग लहंगा भी फाइनल हो चुका है और जिसको सब्यसाची डिजाइन कर रहे है।

Commendable Initiative : मिट्टी के दीयों पर कोई टैक्स नहीं

https://www.google.com/search?q=katrina+kaif+wedding&source=lmns&bih=859&biw=1904&rlz=1C1CHBF_enIN914IN914&hl=hi&sa=X&ved=2ahUKEwj3w_STievzAhUtm0sFHXNbBAwQ_AUoAHoECAEQAA

27 10 2021 vicky1 22155614