डीए मिल गया, शासकीय कर्मचारियों को Promotion भी दरकार है सरकार…

1234
promotion

 डीए मिल गया, शासकीय कर्मचारियों को Promotion  की भी दरकार है सरकार.

मुख्यमंत्री शिवराज का जन्मदिन प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को खुशियों की सौगात लेकर आया। विदिशा में मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की। एक अप्रैल से शासकीय कर्मचारियों की जेबें भारी हो जाएंगीं। लेकिन फिलहाल प्रदेश के शासकीय कर्मचारी promotion को लेकर भी खासे परेशान हैं और जेबें भारी होने के बाद भी वजन में हल्के होते जा रहे हैं। अगर आज शासकीय कर्मचारियों से मतदान कराया जाए और दो विकल्प दिए जाएं कि इस साल प्रमोशन चाहिए या महंगाई भत्ता।
mqdefault 1
तो सौ फीसदी कर्मचारी-अधिकारी एक ही विकल्प चुनेंगे कि इस साल तो प्रमोशन(promotion) दे दो सरकार, हमें अभी सबसे ज्यादा दरकार प्रमोशन की है। भले ही डीए बाद में दोगे, तब भी चल जाएगा। लाखों शासकीय कर्मचारी-अधिकारी बिना प्रमोशन के रिटायर हो चुके हैं। तो हजारों ऐसे हैं कि उनके साथ के कुछ लोगों का प्रमोशन हो गया और बाकी इतने पिछड़ गए हैं कि अपने बैचमेट की बराबरी इस जनम में नहीं कर पाएंगे। तो कुछ प्रमोशन की कगार पर थे, लेकिन एक लंबा अरसा बीत गया और एक ही पद पर रहते-रहते मानो जिंदगी परेशान करने लगी है।
images.jpeg 14
 हालांकि सरकार ने प्रमोशन की समस्या का समाधान निकालने के लिए मंत्री समूह की समिति गठित कर दी है और कई बैठकें भी हो गई हैं लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं मिल पाया है। औरpromotion  के बिना कर्मचारियों-अधिकारियों की यह दशा हो गई है, मानो कोरोना बीमारी के चलते शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने की वजह से जिंदगी ही मौत के मुंह की तरफ धकेल रही हो।
मानसिक हालत ठीक नहीं है और मनोदशा ऐसी है कि जैसे नौकरी मिलने के बाद भी करियर बर्बादी की तरफ ले जा रहा हो। क्योंकि सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों का सम्मानpromotion  के साथ-साथ बढ़ता है और अब ऐसा लगने लगा है कि जिस तरह हजारों कर्मचारी बिना प्रमोशन के जिल्लत के साथ अपने घर वापस जाने को मजबूर हुए हैं, कहीं वैसा ही हश्र बाकी का न हो जाए।
सरकार ने पिछली बार वर्ष 2021 में दीपावली के अवसर पर शासकीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते की दर 12% से बढ़ाकर 20% की थी, लेकिन कर्मचारी तब भी promotion न मिलने के चलते निराश और हताश थे। वर्तमान में शासकीय कर्मियों को महंगाई भत्ता 20% की दर से दिया जा रहा है, तब भी वह चिंता में खोए हैं।
download 3 1
और अब सरकार ने शासकीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते की दर को 20% से बढ़ाकर 31% करने का निर्णय किया है। तब भी प्रमोशन न पाने वाले कर्मचारी-अधिकारी खुशी मनाएंगे और फिर गम में डूब जाएंगे। कर्मचारी-अधिकारी मामा के जन्मदिन की खुशियां भी मनाएंगे और साथ में प्रमोशन की गुहार भी लगाएंगे।
सवाल यह भी है कि जब सरकार पैसा भरपूर दे रही है तो उसे प्रमोशन भी दे देना चाहिए, चाहे यह शर्तों के अधीन हो या फिर पुलिस महकमे की तरह कार्यकारी बनाकर ही सही, कम से कम अधिकारों में बढोतरी तो हो। ताकि फील गुड हो सके। खैर वैसे तो होली नहीं, तो रक्षा बंधन पर और तब भी नहीं तो दिवाली पर भी शासकीय कर्मचारियों को प्रमोशन की सौगात मिलती है, तो उन्हें डीए की खुशी हजार गुना बढकर मिल जाएगी।
हालांकि सरकार भी कर्मचारियों की इस जायज मांग को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है, लेकिन बहुत देर हो चुकी है और कर्मचारियों की मनोदशा ऐसी हो गई है कि अब एक पल का भी इंतजार बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे जिंदगी और नौकरी ने उस दोराहे पर खड़ा कर दिया है जिसमें कहीं के न रहे हों। तो सरकार कर्मचारियों की इस पीड़ा को भी समझिए और मेहरबानी कर इस असहनीय दर्द से छुटकारा भी दिलाइए। तब त्यौहार त्यौहार से लगेंगे और शासकीय कर्मचारी बढ़े हुए डीए के साथ अपना जन्मदिन मनाने की हिम्मत भी जुटा पाएंगे।