Got Footage of Crook : ज्वेलर से अंगूठी का बॉक्स लेकर भागे बदमाश के फुटेज मिले!

ज्वेलर्स के यहां से बदमाश बॉक्स लेकर भागा, दूसरा बाहर बाइक लेकर तैयार!

790

Got Footage of Crook : ज्वेलर से अंगूठी का बॉक्स लेकर भागे बदमाश के फुटेज मिले!

Indore : शुक्रवार दोपहर परदेशीपुरा इलाके के एक ज्वेलर्स के यहां बैठी महिला संचालक से सोने की अंगूठी देखने के बहाने अंगूठियों का बॉक्स लेकर भागने वाले बदमाश के पुलिस को और सीसीटीवी फुटेज मिले। जो बदमाश अंगूठी का बॉक्स लेकर भागा, उसके साथ एक और बदमाश भी था।

इन बदमाशों ने दो से तीन मिनट के अंदर वारदात को अंजाम दिया। बदमाश डेढ़ किलोमीटर बाद पुलिस के कैमरों की नजर से निकल गए। थाने के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीमें भी इन बदमाशों की तलाश में जुटी है। परदेशीपुरा टीआई पकंज द्विवेदी के मुताबिक राणी सती ज्वेलर्स पर वारदात करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिये अलग-अलग टीमें काम कर रही है।

WhatsApp Image 2023 08 14 at 5.57.11 PM

थाने की दो टीमों के अलावा क्राइम ब्रांच को भी इसमें लगाया गया है। आरोपी यहां दुकान पर कस्टमर बनकर पहुंचा तो दुकान पर संचालक रचना बैठी थी। सोने की अंगूठी देखने की बात पर उसने वारदात को अंजाम दिया। करीब 10 अंगूठी से भरा बाक्स लेकर वह फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक अंगूठी लेकर भागने वाले एक साथी का चेहरा सामने आया है। वह अंगूठी लेकर भागने वाले को बाइक पर ले जाते हुए दिखाई रह रहा है। ज्वेलर की दुकान से आरोपी काफी दूर तक भागते हुए गया था। यहां पहले से दूसरा आरोपी बाइक स्टार्ट कए खड़ा था। इसके बाद दोनों साथ में भाग गए। बाइक पर जाते हुए दोनों आरोपी नंदानगर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर विश्रांति चौराहे तक दिखाई दिए। दोनों काले रंग की बाइक पर सवार हैं।

इसके बाद से पुलिस को आरोपियों के फुटेज नहीं मिले। यहां के बाद दो रास्तों के बीच सड़क के दोनों तरफ अधिकतर खाली जगह पड़ी हुई है। पुलिस को यहां सीसीटीवी कैमरों से मदद नहीं मिल रही। पुलिस को शंका है कि आरोपी कंजर गिरोह के भी हो सकते हैं। ये लूट और छीना झपटी जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।