Government Filed Caveat on Wakf Issue : वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर, केंद्र ने भी कैविएट दाखिल की!

15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में कैवियट लिस्टेड होने की संभावना!

230

Government Filed Caveat on Wakf Issue : वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर, केंद्र ने भी कैविएट दाखिल की!

 

New Delhi : वक्फ बोर्ड संशोधन मामले पर राजनीतिक पार्टियों के विरोध और सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर किए जाने के बाद अब केंद्र सरकार ने भी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की। सरकार ने कोर्ट से आग्रह किया है कि वक़्फ (संशोधन) कानून, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कोई आदेश पारित करने से पहले उनके पक्ष को भी सुना जाए। कैविएट वह प्रक्रिया है, जिसके तहत कोई पक्ष हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में यह सुनिश्चित करने के लिए आवेदन करता है कि उसके खिलाफ कोई आदेश बिना उसको सुने न पारित किया जाए।

वक्फ संशोधन एक्ट 2025 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में करीब दर्जन भर याचिकाएं दायर की गई है। इनमें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अलावा, केरल की सुन्नी मुस्लिम विद्वानों की संस्था ‘समस्त केरल जमीयतुल उलेमा, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी समेत अन्य लोगों ने इस कानून को चुनौती दी है।

इस घटनाक्रम से जुड़े अधिवक्ताओं ने मीडिया को बताया कि याचिकाओं को सुनवाई के लिए 15 अप्रैल को किसी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किए जाने की संभावना है। हालांकि, यह अब तक सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं हुआ है। वक्फ कानून को लेकर याचिकाओं पर सीजेआई ने क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की तुरंत सुनवाई पर विचार करने की सहमति दी थी और कहा था कि वह याचिकाकर्ताओं द्वारा भेजे गए ईमेल को देखेंगे और विचार करेंगे।