सरकार ने अवैध कब्जाधारियों से 21 हजार हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई- मुख्यमंत्री श्री चौहान

कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

962

भोपाल. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बहन-बेटियों पर बुरी नजर रखने वालों, गरीबों को परेशान करने वालों और जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

राज्य सरकार ने अब तक अवैध कब्जाधारियों से लगभग 21 हजार हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई है। इस भूमि पर गरीबों के लिए आवास बनाए जाएंगे। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व में डकैत, नक्सली, सिमी के आंतकवादी सक्रिय थे।

राज्य सरकार ने कानून-व्यवस्था पर प्रभावी नियंत्रण करते हुए इस प्रकार के सभी आपराधिक संगठनों को समाप्त किया है। वर्तमान में राज्य में कोई भी डकैत गिरोह सक्रिय नहीं है।

भविष्य में भी राज्य में कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान, मुख्यमंत्री के रूप में चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर, एमएलए रेस्ट हाउस के निकट उनके अभिवादन के लिए एकत्र हुए जन-समुदाय को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पूर्व प्रोटेम स्पीकर तथा विधायक श्री रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित थे।