Government Grains Missing : 1000 बोरी सरकारी अनाज गायब, अधिकारी गोलमाल में लगे!

किसके दबाव में आरोपी को बचाने की कोशिश हो रही, रिपोर्ट भी गलत धारा में दर्ज!

570

Government Grains Missing : 1000 बोरी सरकारी अनाज गायब, अधिकारी गोलमाल में लगे!

Indore : देपालपुर में चार दिन पहले शुभम वेयर हाउस से 1 हजार बोरी अनाज समिति प्रबंधक गोपाल यादव और उसके कर्मचारियों ने मिलकर गायब कर दिया। देपालपुर थाने पर तीन आरोपी के खिलाफ 406 का प्रकरण भी दर्ज कराया गया। लेकिन, अधिकारियों के ढीले रवैया के कारण अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ठीक से जांच हो रही है।

देपालपुर पुलिस ने भले ही धारा 406 का केस दर्ज किया है। लेकिन, प्रथम दृष्टया ही धारा 409 बनती है। कोई भी बैंक कर्मचारी, व्यापारी, दलाल, एजेंट या सरकारी कर्मचारी अमानत में खयानत करता है तो धारा 409 का अपराध बनता है। इस धारा में कम से कम 10 साल की सजा प्रावधान है। गोपाल यादव का अधिकारियों में इतना डर है कि उच्च अधिकारी भी यादव पर हाथ डालने से डरते नजर आ रहे हैं। इंदौर प्रीमियम को ऑपरेटिव बैंक के उपायुक्त से बात की, तो उन्होंने भी गोलमोल जवाब दिया।

वेयर हाउस के रीजनल मैनेजर से बात की तो उनका कहना है क्षेत्रीय प्रबंधक से बात करो मेरे कहने पर एफआईआर नहीं हुई है मुख्यालय के आवेदन पर हुई है। आपको आगे जो भी बात करना है ऑफिस आकर बात करें। थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल का कहना है की जांच की जा रही है। जांच में धारा 409 बढ़ा दी जाएगी और आरोपी की गिरफ्तारी भी होगी।
इस सबको देखते हुए साफ़ लग रहा है कि गोपाल यादव पर अधिकारियों की भी विशेष कृपा है और सभी मामले को रफा दफा करने की कोशिश में है। इस मामले में उच्च अधिकारी कुछ करने के लिए तैयार नहीं। सब एक दूसरे का नाम लेकर इस मामले को टालने में लगे हैं। एक तरफ भ्रष्टाचार को लेकर सरकार का सख्त रवैया है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारी ही चूना लगाते नजर आ रहे हैं।