Government Orders: सरकारी डॉक्टर्स अब प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम में प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे!
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरकारी डॉक्टरों के संबंध में राज्य सरकार ने एक पुराने आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि प्रदेश के सरकारी डॉक्टर्स अब प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम में प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे।
छत्तीसगगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अधिकारियों और डाक्टरों को स्मरण कराते हुए फिर से हिदायत दी है।
सरकार की ओर से लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव चंदन कुमार के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि डॉक्टरों को प्राइवेट हॉस्पिटल और नर्सिंग होम में निजी प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं होगी। लेकिन, अपनी ड्यूटी के बाद निजी प्रैक्टिस पर कोई रोक नहीं होगी।
आदेश की प्रति सभी संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ सेवाएं, समस्त CMO डीन मेडिकल कॉलेजेस,और आयुक्त चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं को देते हुआ कहा है कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।