MPPSC से चयनित 9 PRO को शासन ने जिलों में किया पदस्थ

5234
Exam Controller MPPSC
Exam Controller MPPSC

MPPSC से चयनित 9 PRO को शासन ने जिलों में किया पदस्थ

 

भोपाल: राज्य शासन ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा चयनित 9 सहायक संचालक जनसंपर्क (PRO) को जिलों में पदस्थ किया है।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार सुश्री निहारिका मीना को दतिया, हिमांशी बजाज को छतरपुर, जूही श्रीवास्तव को खंडवा, शिवेंद्र गुर्जर को डिंडोरी,हर्षवर्धन गुप्ता को अलीराजपुर, जिनेंद्रीय सगोरिया को झाबुआ, प्रियंका रानी को बड़वानी, मोनिका माहोर को मुरैना और सोनिया परिहार को गुना जिला जनसंपर्क कार्यालय में सहायक संचालक जनसंपर्क के रूप में पदस्थ किया है।

IMG 20240125 WA0029 1

IMG 20240125 WA0028 1

इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेश में कहा गया है कि एमपीपीएससी से सीधी सेवा में भर्ती इन अधिकारियों की नियुक्ति 2 वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षा पर रहेगी।