Government Promotes IAS Officer’s: 2 अधिकारी बने PS,16 सेक्रेटरी और 29 एडिशनल सेक्रेटरी पद पर प्रमोट, आदेश जारी

764
CG News
Shortage of IAS Officers

Government Promotes IAS Officer’s: 2 अधिकारी बने PS, 16 सेक्रेटरी और 29 एडिशनल सेक्रेटरी पद पर प्रमोट, आदेश जारी

भोपाल: मध्य प्रदेश में IAS Officers Promotion के लिए मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक के बाद आज पदोन्नति आदेश जारी हो गए। यह आदेश 1 जनवरी 2025 से प्रभावशील होंगे।

सचिव से प्रमुख सचिव पद पर दो अधिकारी नवनीत मोहन कोठारी और पी नरहरि पदोन्नत हुए है। यह दोनों अधिकारी 2001 बैच के IAS अधिकारी है।

सुपर टाइम स्केल यानी सचिव पद पर 2009 बैच के 16 अधिकारी प्रमोट हुए है। इन अधिकारियों के नाम है: प्रियंका दास, अविनाश लवानिया, सूफिया फारूकी अली ,अभिषेक सिंह,धनराजू एस, इलिया राजा टी, प्रीति मैथिल, अजय गुप्ता, अमित तोमर, श्रीकांत बनोट, शैलबाला मार्टिन, वंदना वैद्य, अनुभा श्रीवास्तव, प्रबल सिपाहा ,सत्येंद्र सिंह और मनीष सिंह।

इसके अलावा 29 अधिकारी एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर प्रमोट किए गए हैं। ये अधिकारी हैं – 2011 बैच के वीरेंद्र कुमार और 2012 बैच के पंकज जैन, नीरज कुमार सिंह, निधि निवेदिता, रोहित सिंह, स्वरोचिष सोमवंशी, प्रवीण सिंह, अनुराग वर्मा, प्रतिभा पाल, फटिंग राहुल अरदास, राजीव रंजन मीणा, बाकी कार्तिकेय,दीपक आर्य,हर्षिका सिंह, आशीष भार्गव, अवधेश शर्मा, कुमार पुरुषोत्तम, सुभाष कुमार द्विवेदी, रत्नाकर झा, धरनेंद्र कुमार जैन, कृष्णदेव त्रिपाठी, अरविंद कुमार दुबे, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, केदार सिंह, राजेश बाथम, दिनेश कुमार मौर्य,विवेक क्षोत्रिय,राजेश कुमार ओगारे, अरुण कुमार परमार और भारती जाटव ओगारे।

जारी आदेश के अनुसार फिलहाल जो अधिकारी जहां पदस्थ है, पदोन्नति के बाद भी फिलहाल उन्हें वही पदस्थ किया गया है।