Government reinstats Collector and SP: सस्पेंडेड कलेक्टर और SP को सरकार ने किया बहाल,नई पोस्टिंग भी की

790

Government reinstats Collector and SP: सस्पेंडेड कलेक्टर और SP को सरकार ने किया बहाल,नई पोस्टिंग भी की

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार कांड में निलंबित तत्कालीन कलेक्टर और एसपी को राज्य सरकार ने बहाल कर दिया है। निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव के पूर्व दोनों की बहाली के साथ पोस्टिंग आदेश भी जारी कर दिया गया है। तत्कालीन कलेक्टर केएल चौहान को जहां बिलासपुर में अपर संभागीय आयुक्त के साथ सचिव राजस्व मंडल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी तो वहीं तत्कालीन एसपी सदानंद कुमार को पीएचक्यू में डीआईजी बनाया गया है।

आपको बता दें कि पिछले साल जून में हुई बलौदाबाजार कलेक्टरेंट में आगजनी की घटना के बाद राज्य सरकार ने एक्शन लेते हुए कलेक्टर और एसपी दोनों को सस्पेंड कर दिया था। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच चली। जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट मिलने के बाद दोनों को राज्य सरकार ने बहाल कर दिया है।