भोपाल:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि तेरह अक्टूबर को मध्यप्रदेश से यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बच्चों का राज्य सरकार सम्मान करेगी। इस मौके पर ये बच्चे प्रदेश के बाकी बच्चों को संदेश भी देंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होंने के लिए टिप्स भी देंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अज अपने निवास पर यूपीएससी महिला वर्ग की टापर जागृति अवस्थी से मुलाकात की। इस मौके पर उनकी माता मधुलता और पिता सुरेश चंद्र अवस्थी तथा भाई भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने जागृति को पुष्पगुच्छ भेटकर मिठाई खिलाई और उनके सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने जागृति को पौधा भेटकर उनका अभिवादन भी किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जागृति मध्यप्रदेश का गौरव है। यूपीएससी की परीक्षा में सेकंड रेंक हासिल कर परिवार का ही नहीं पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। अपने भरपूर परिश्रम से मैनिट से बीई करने के बाद बीएचईएल में काम भी किया लेकिन संकल्प मन में मजबूत था कि यूपीएससी की परीक्षा में भाग लेकर सलेक्ट होकर देश की सेवा करना है। इरादे अगर पक्के हो संकल्प मजबूत हो दिशा सही हो और समर्पण के साथ घनघोर परिश्रम करें तो आश्चर्यजनक सफलता प्राप्त की जा सकती है। ये जागृति ने करके दिखाया है। वो मध्यप्रदेश की बेटी है। मै जागृति को और माता पिता साथ में आए है भाई एमबीबीएस कर रहे है, उनको भी बधाई देता हूूं और हर माता पिता को मै ये संदेश देता हूं कि बच्चों को यदि परिवार से भी सही सहयोग मिले तो साधारण परिवार के बच्चे भी असाधारण काम कर सकते है।
तेरह अक्टूबर को मध्यप्रदेश की यूपीएससी में जो सलेक्ट बेटे-बेटियों है उनका हम सम्मान करेंगे। उसका उद्देश्य केवल सम्मान करना नहीं है ये सफल बच्चे संदेश देंगे मध्यप्रदेश के बाकी बेटे-बेटियों को क्योंकि मध्यप्रदेश में यूपीएससी की परीक्षा में और बाकी बाकी परीक्षाओं में भी काफी संख्या में बेटे-बेटियां चयनित हो रहे है यह मेरे लिए गर्व की बात है। हम और बच्चों को कैसे दिशा दे तो इनसे बेहतर और कौन दे सकता है जो स्वयं चयनित हुए है अपने परिश्रम से और इसलिये ये वहां टिप्स भी देंगे बाकी बच्चे सारे हम जोड़ेंगे को कि क्या करना चाहिए हम ऐसा मैकेनिज्म बनाएंगे कि कोई यदि गाइडेंस चाहे तो उसे गाइडेंस दे सके।
देखिए वीडियो क्या कह रहे है सीएम शिवराज