Government Transfers IAS Officers In MP: आईएएस अधिकारियों के तबादले

1348
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

Government Transfers IAS Officers In MP: आईएएस अधिकारियों के तबादले

भोपाल: राज्य शासन ने आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। 1996 बैच की आईएएस अधिकारी प्रमुख सचिव आयुष और भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी विभाग श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख को हटाकर अब प्रमुख सचिव भोपाल गैस त्रासदी, राहत और पुनर्वास विभाग पदस्थ किया गया है।

IMG 20220701 WA0115

1995 बैच के अधिकारी प्रतीक हजेला को सामाजिक न्याय विभाग के साथ-साथ प्रमुख सचिव आयुष विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

Read More… IAS शैलबाला और पत्रकार डॉ राकेश पाठक विवाह बंधन में बंधे 

ई रमेश कुमार को आयुक्त सामाजिक न्याय विभाग के साथ-साथ आयुक्त भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।