Government Transfers SP Guna: गुना एसपी को हटाया गया

1521
DPC For IPS Promotion:

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर गुना के एसपी राजीव कुमार मिश्रा को हटा दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

WhatsApp Image 2022 05 23 at 6.48.30 PM

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुना में कुछ दिनों पूर्व शिकारियों की पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।

माना जा रहा है कि इस मामले को एसपी मिश्रा व्यवस्थित रूप से हैंडल नहीं कर पाए और उन पर आखिर गाज गिर ही गई।


Read More… Vallabh Bhawan Corridors To Central Vista: CM सर ले रहे है कलेक्टरों की क्लास, कुछ ज्यादा ही सक्रिय है उनका तंत्र 


बता दें की जिस दिन यह घटना हुई ग्वालियर के आईजी को उसी दिन हटा दिया गया था। उसके बाद आज एसपी को भी हटा दिया गया।