Government Vehicle Broken : नारकोटिक्स DIG के सरकारी वाहन की हेडलाइट तोड़ने वाला गिरफ्तार, वाहन जब्त!
Indore : नारकोटिक्स विंग के डीआईजी की कार को एक बलेनो कार के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। हादसे के समय डीआईजी कार में ही बैठे थे। घटना के बाद डीआईजी के शासकीय ड्राइवर ने केस दर्ज कराया है। खजराना पुलिस के मुताबिक आरक्षक सूरज यादव की शिकायत पर पुलिस ने बलेनो कार (एमपी 09-सीटी 0463) के ड्राइवर और उसके साथी के खिलाफ मामला केस दर्ज किया।
आरक्षक सूरज ने बताया कि वह नारकोटिक्स विंग में ड्राइवर है। शनिवार दोपहर शासकीय कार अर्टिगा (एमपी 03-ए 8998) से डीआईजी महेशचंद्र जैन को लेकर अरविंदो अस्पताल से स्टार चौराहे बायपास पर जा रहे थे। उन्होंने कार से रेडिसन चौराहा पार किया। सी-21 बिजनेस पार्क एमआर-10 पहुंचे तो बलेनो कार के ड्राइवर ने दाहिनी तरफ से कार लाकर टक्कर मार दी।
Also Read: Food Safety Officer Suspended : खाद्य सुरक्षा अधिकारी जमरा निलंबित!
शिकायत में बताया गया कि जब उस कार को रोका तो चालक ने कार आगे लाकर खड़ी कर दी। इसके बाद बलेनो कार का ड्राइवर उतरा और गाली-गलौच करने लगा। इसके बाद में कार से उतरे एक युवक ने टॉमी लेकर डीआईजी साहब को मारने का प्रयास किया और बांयी तरफ की हेड लाइट फोड़ दी। इसके बार कार ड्राइवर अपनी कार लेकर वहां से भाग गए। इस मामले में थाना खजराना पर विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली कि डीआईजी नारकोटिक्स का शासकीय वाहन जब रेडिसन चौराहा से बायपास की तरफ जा रहा था, इस दौरान ओवरटेक कर रहे एक बलेनो वाहन से दुर्घटना होने और तात्कालिक विवाद के बाद बलेनो चालक द्वारा हेडलाइट फोड़ने का मामला सामने आने पर थाना खजराना पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई की।
आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस ने वाहन चालक और वाहन की पहचान की गई। वाहन चालक का नाम यश अरोरा पिता स्व नरेंद्र अरोरा (उम्र 30 वर्ष) निवासी स्कीम नंबर 114 निपानिया को गिरफ्तार कर लिया गया l घटना में प्रयुक्त बलेनो कार को जब्त कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि गाड़ी में कट लग जाने से उसे गुस्सा आ गया। उसे यह नहीं पता था कि यह कोई पुलिस अधिकारी की गाड़ी है और कोई अधिकारी भी उसमें है। उसने तात्कालिक गुस्से में यह घटना करना स्वीकार किया। घटना के संबंध में पूछताछ कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर है।
Also Read: Hyderabad Petrol Pump Video: शराबी ने हैदराबाद पेट्रोल पंप पर लगाई आग, मची अफरा-तफरी