भोपाल. प्रदेश सरकार अपना नया विमान खरीदने के लिए अगले सप्ताह से प्रस्ताव मंगवाने जा रही है। इसके लिए शासन स्तर पर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। जानकारी के अनुसार बजट में इसके लिए 120 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे सरकार लेटेस्ट तकनीक से पूर्ण टर्बो जेट विमान खरीदने जा रही है।
जिसकी गति 800 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है। इस प्लेन के उतरने के लिए हवाई पट्टी 4-5 हजार फीट की होती है जो अभी सिर्फ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहों में हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार का पुराना प्लेन सुपर किंग एयर बी-250, बीते साल मई में ग्वालियर रनवे पर क्रैश हो गया था। इसके बाद से ही किराए के प्लेन से सरकार काम चला रही है। जिसके किराए पर ही करोडोंÞ रुपए अबतक खर्च हो चुके हैं। ऐसे में सरकार ने नया प्लेन खरीदने का फैसला किया लिया था, जिसके इस साल आ जाने की उम्मीद है।