200 लाडलियों को देश की बार्डर घुमाएगी सरकार

342

200 लाडलियों को देश की बार्डर घुमाएगी सरकार

भोपाल: महिला एवं बाल विकास विभाग खेल विभाग के सहयोग से लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत इस साल दो सौ लाड़ली बालिकाओं को मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत देश की सीमाओं का भ्रमण कराएगा।

आयुक्त महिला एवं बाल विकास डॉ रामराव भोंसले ने प्रदेश के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत बालिकाओं के नाम मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के लिए भेजे हर जिले से पिछले साल की तरह तीन से चार बालिकाओं के नाम मांगे गए है।

पिछले साल प्रदेश की लाड़ली बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बाघा हुसैनी वाला बार्डर एवं अन्य स्थानों का भ्रमण कराया गया था। इस साल फिर नाम बुलाए गए है। इस बार भी प्रत्येक जिले्र से कक्षा नौ से बारह एवं महाविद्यालय, व्यावसायिक पाठयक्रम में प्रवेशित संलग्न सूची के अनुसार बालिकाओं को भ्रमण हेतु चयनित करते हुए इनके नाम अभिभावक की सहमति के साथ बुलाए गए है। इस योजना के तहत चयनित बालिकाओं को देश की सीमाओं पर बाघा बार्डर सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कराया जाता है। उन्हें सीमाओं और वहां डटे सैनिकों की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाता है। किस तरह देश की रक्षा सैनिक करते है यह देखकर वे देश सेवा के लिए प्रेरित होती है। राज्य सरकार इन बालिकाओं के आने और जाने का खर्च उठाती है।