कॉलेज स्टूडेंटस को सरकार सिखाएगी आपदा प्रबंधन, आपदा प्रबंधन संस्थान करेगा वर्कशॉप

533
आदिवासियों को साधने के लिए सरकार

कॉलेज स्टूडेंटस को सरकार सिखाएगी आपदा प्रबंधन, आपदा प्रबंधन संस्थान करेगा वर्कशॉप

भोपाल.
मध्यप्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय अनुदान प्राप्त एवं निजी महाविद्यालयों के स्टूडेंट को सरकार आपदा प्रबंधन के गुर सिखाएगी।इसके लिए जिले के पुलिस मुख्यालय होमगार्ड आपदा प्रबंधन संस्थान के सहयोग से कॉलेजों में एक से दो दिन का प्रशिक्षण, वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।

उच्च शिक्षा विभाग ने सभी निजी विश्वविद्यालयों, विनियामक आयोग के सचिव, रजिस्ट्रार, सभी शासकीय, अशासकीय विश्वविद्यालयों के कुल सचिव, सभी शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त एवं निजी महाविद्यालय के प्राचार्यो को निर्देश जारी कर स्टूडेंट्स को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिलाए जाने के निर्देश दिए है।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव के साथ इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद यह निर्देश जारी किए गए है।

सभी को कहा गया है कि प्रदेश के शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त एवं निजी महाविद्यालयों के सभी विद्यार्थियों को जिले के पुलिस मुख्यालय होमगार्ड, आपदा प्रबंधन संस्थान के सहयोग से एक या दो दिन का प्रशिक्षण, वर्कशॉप का आयोजन किया जाए। महाविद्यालयों के प्राचार्य, विश्विद्यालय के कुल सचिव, जिला मुख्यालय होमगार्ड, आपदा प्रबंधन संस्थान, प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रशिक्षण वर्कशॉप आयोजित करते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित कर आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि करने के लिए पहल की जाए।

प्रशिक्षण, वर्कशॉप के बाद कार्यवाही का प्रतिवेदन सचिव , रजिस्ट्रार, निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग एवं कुल सचिव सभी शासकीय अशासकीय विश्वविद्यालय सीधे विभाग को भेजेंगे। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा अपने अपने क्षेत्र से जानकारी प्राप्त कर एकजाई रुप से प्रतिवेदन विभाग को भेजेंगे।

क्यों पड़ी जरुरत-
राज्य सरकार चाहती है कि कॉलेज लेवल पर ही हर विद्यार्थी को आपदा प्रबंधन के गुर सिखा दिए जाए ताकि वे जहां भी रहे वहां आपदाओं को रोकने मेंं उनकी मदद ली जा सके। इससे प्रशासन और आपदा से जुड़े अमले, सैनिकों के अलावा सरकार को अतिरिक्त मदद के लिए युवाओं का उपयोग करने की सुविधा मिल सके।