Government’s Big Decision On Liquor Policy: अहाते होंगे बंद, दुकान में बैठ कर पीने की अनुमति नहीं
भोपाल: आखिर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराब को लेकर लगातार किया जा रहा दबाव काम कर ही गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज संपन्न कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश में अब शराब दुकानों में बैठ कर पीने की अनुमति नहीं रहेगी और शराब से संबंधित सभी अहाते बंद किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के गायन के साथ प्रारंभ हुई। pic.twitter.com/wCED20gb9g
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 19, 2023
बैठक में नई शराब नीति पर भी चर्चा की गई यह भी तय किया गया कि आप धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं गर्ल्स स्कूल गर्ल्स कॉलेज और हॉस्टल से शराब की दुकान है 100 मीटर दूरी पर रहेगी पहले यह दूरी 50 मीटर थी जिसे अब बढ़ाकर 100 मीटर कर दिया गया है। बैठक में और भी कई निर्णय लिए गए।