Government’s Big Decision On Liquor Policy: अहाते होंगे बंद, दुकान में बैठ कर पीने की अनुमति नहीं

1342

Government’s Big Decision On Liquor Policy: अहाते होंगे बंद, दुकान में बैठ कर पीने की अनुमति नहीं

भोपाल: आखिर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराब को लेकर लगातार किया जा रहा दबाव काम कर ही गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज संपन्न कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश में अब शराब दुकानों में बैठ कर पीने की अनुमति नहीं रहेगी और शराब से संबंधित सभी अहाते बंद किए जाएंगे।

बैठक में नई शराब नीति पर भी चर्चा की गई यह भी तय किया गया कि आप धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं गर्ल्स स्कूल गर्ल्स कॉलेज और हॉस्टल से शराब की दुकान है 100 मीटर दूरी पर रहेगी पहले यह दूरी 50 मीटर थी जिसे अब बढ़ाकर 100 मीटर कर दिया गया है। बैठक में और भी कई निर्णय लिए गए।