राज्यपाल ने प्रो शुभा तिवारी को MCBU का कुलपति किया नियुक्त

छत्रसाल यूनिवर्सिटी के कुलपति थापक का कार्यकाल 20 जून को समाप्त..

677

राज्यपाल ने प्रो शुभा तिवारी को MCBU का कुलपति किया नियुक्त

छतरपुर: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर से कुलपति टीआर थापक का कार्यकाल 20 जून को समाप्त होने को है। जिसके बाद से अब विश्वविद्यालय की नई कुलपति प्रोफेसर शुभा तिवारी होंगी। प्रोफेसर तिवारी वर्तमान में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में अंग्रेजी विभाग की प्रमुख हैं।

राज भवन भोपाल से 16 जून 23 को जारी एक आदेशानुसार महामहिम राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने प्रो.शुभा तिवारी को महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर का नया कुलपति नियुक्त किया है। प्रो.शुभा तिवारी अभी अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा में अंग्रेजी की प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष हैं।

WhatsApp Image 2023 06 17 at 8.56.18 AM 1

मीडिया प्रभारी डॉ.एसपी जैन एवं सहा प्रभारी एनके पटेल के मुताबिक प्रो.शुभा तिवारी की कुलपति पद पर नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से लेकर चार वर्ष की कालावधि या 70 वर्ष की आयु, जो भी पूर्वतर हो, के लिए की गई है।

ज्ञातव्य है कि निवृतमान कुलपति प्रो. टीआर थापक ने 21 जून 19 को एमसीबीयू, छतरपुर के कुलपति का पदभार ग्रहण किया था, जिनका कार्यकाल 20 जून 23 को समाप्त हो रहा है। प्रो थापक के कार्यकाल में एमसीबीयू में अनेक शैक्षणिक अकादमिक, शोध संबंधी, दीक्षांत समारोह, राज्य स्तरीय युवा उत्सव,निर्माण संबंधी तथा अन्य विकासात्मक कार्य हुए हैं।