Governor Emotional : महिला नव आरक्षकों का शौर्य और कठिन अभ्यास देखा
Indore : राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में महिला नव आरक्षकों की कठोर साधना और अभ्यास को देखकर भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि मुझे इन आरक्षकों के चमकते चेहरे और तेज देखकर उन्हें प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।
साथ ही आज ख़ुशी और गर्व के भावों के साथ अश्रु भी बह रहे हैं। Governor ने नव आरक्षकों के साहसपूर्ण और हैरतअंगेज करतबों को भी देखा।
महिला आरक्षकों द्वारा बिना हथियारों की लड़ाई और सुरक्षा संबंधी दाँवपेच का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में मौजूद दर्शक उस समय हतप्रभ रह गए जब आग के गोलों के बीच में से छलांग लगायी गई,यही नहीं मार्शल आर्ट द्वारा पत्थर तोड़ने का करतब भी प्रदर्शित किया गया।
अत्यंत फुर्ती के साथ एक मंज़िल की ऊँचाई में दौड़ते हुए चढ़ जाने का दृश्य भी रोमांचकारी था।
राज्यपाल ने कहा कि मानवीय मूल्यों का बीजारोपण होना चाहिए। प्रशिक्षण के उपरांत पुलिस कर्मियों पर समाज की सुरक्षा के साथ साथ मानवीय मूल्यों की स्थापना का संकल्प भी होना चाहिए।
राज्यपाल ने यह बात पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (Police Training College) में आयोजित कार्यक्रम में कही।
राज्यपाल श्री पटेल यहाँ कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया एवं श्री चंद्रशेखर सोलंकी, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
Khandwa By-Election : हेमा मालिनी को महंगाई बोलकर अरुण यादव फंसे
राज्यपाल ने कहा कि इस पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (Police Training College) में बेहतर ढंग से पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आज नव आरक्षकों के तेज से चमकते चेहरे देखकर प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। मुझे मध्य प्रदेश पुलिस का उज्जवल भविष्य भी दिख रहा है । उन्होंने कहा कि समाज की सुरक्षा में पुलिस का महती दायित्व है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पुलिसकर्मी इस दायित्व का पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्य भावना से पालन करते रहेंगे।
कार्यक्रम में महिला आरक्षकों ने साहस और शौर्य से परिपूर्ण हैरत अंगेज प्रदर्शन भी किए। उन्होंने सुरक्षा के लिए विभिन्न तरह का मोर्चा बनाकर दिखाया और विभिन्न तरह के हथियारों के संचालन संबंधी कौशल का प्रदर्शन भी किया।