राज्यपाल श्री पटेल मंदसौर – नीमच आयेंगे

कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे , प्रथम प्रवास की व्यापक उत्सुकता

733

राज्यपाल श्री पटेल मंदसौर – नीमच आयेंगे 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल पदग्रहण के बाद पहली बार मंदसौर – नीमच जिले में आरहे हैं
राजभवन भोपाल से प्रवास का आधिकारिक कार्यक्रम जारी हुआ है ।

जिला कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक एवं जिला सत्कार अधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर ने प्राप्त प्रोग्राम अनुसार तैयारी की है ।
राज्यपाल श्री पटेल 17 जनवरी को सूरत गुजरात से हेलिकॉप्टर द्वारा रवाना होकर उज्जैन पहुंचेंगे ।
विभिन्न कार्यक्रमों के बाद रात्रि विश्राम उज्जैन करेंगे ।

18 जनवरी बुधवार को दोपहर सड़क मार्ग से मंदसौर जिले के ग्राम लसूड़िया इला आयेंगे । ग्राम चौपाल करने के साथ राज्यपाल ग्रामीण किसान समूह से परस्पर चर्चा करेंगे ।

शाम जिला मुख्यालय स्थित कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षाग्रह ऑडिटोरियम में सिकलसेल एनीमिया मेम्बर्स एवं बच्चों से मिलेंगे । इस मौके पर राज्यपाल के हाथों स्मार्ट कार्ड वितरण किया जायेगा ।

इसके पश्चात राज्यपाल श्री पटेल सर्किट हाउस मंदसौर पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों , पुलिस अधिकारियों व अन्य के साथ भेंट करेंगे ।

राज्यपाल का रात्रि विश्राम मंदसौर रहेगा ।
19 जनवरी गुरुवार को राज्यपाल श्री पटेल मंदसौर शिवना नदी किनारे स्थित विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी श्री पशुपतिनाथ महादेव दर्शन पूजन अभिषेक करेंगे ।

नगर के दशपुर कुंज गार्डन में परीक्षा योद्धाओं के पेंटिंग कॉम्पिटीशन में मौजूद रहने के बाद जिला चिकित्सालय में आयेंगे । तय कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल अस्पताल में भर्ती मरीजों से संवाद भी करेंगे ।

इसके पश्चात राज्यपाल ग्राम गुजरबर्डिया में उन्नत गिर नस्ल की गायों के केंद्र का भ्रमण करेंगे । इसी गांव के आंगनवाड़ी केंद्र पहुंच कर बच्चों व कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे ।

दोपहर भोजन ग्रामवासी के यहां कर राज्यपाल ग्राम चौपाल में किसानों से चर्चा करेंगे ।

दोपहर बाद राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल कार द्वारा नीमच के लिये प्रस्थान करेंगे ।
नीमच और जावद के कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व बच्चों से संवाद करेंगे । ग्राम चौपाल किसानों से चर्चा कर रात्रि विश्राम कर 20 जनवरी शुक्रवार को दोपहर हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिये रवाना होंगे ।

मंदसौर जिले के कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम , जिले के अधिकारियों की मीटिंग आदि के बारे में विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ,कलेक्टर गौतमसिंह पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया , सी ई ओ जिला पंचायत कुमार सत्यम अतिरिक्त कलेक्टर आर पी वर्मा एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्राम लसुड़िया इला , जिला अस्पताल , कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम पहुंच कर जानकारी ली और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये ।

विधायक श्री सिसौदिया कलेक्टर श्री गौतमसिंह ने बताया कि महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का जिले में आगमन होरहा है । स्वागत है ।

जिले के नागरिकों किसानों और गणमान्य जनों द्वारा उत्सुकता देखने मे आई है ।
राज्यपाल पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन पूजन भी करेंगे । नगर व जिले में पुख़्ता सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था की जायेगी ।
वर्षों बाद प्रदेश के राज्यपाल का संसदीय क्षेत्र मंदसौर – नीमच जिले में आगमन होरहा है । महत्वपूर्ण है कि मंदसौर और नीमच में रात्रि विश्राम भी करेंगे ।