Governor of Andhra Pradesh : अयोध्या समेत कई अहम फैसलों का हिस्सा रहे जस्टिस बने प्रदेश के राज्यपाल!

न्यायपालिका में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के पक्षधर भी हैं एस अब्दुल नजीर

465

Governor of Andhra Pradesh : अयोध्या समेत कई अहम फैसलों का हिस्सा रहे जस्टिस बने प्रदेश के राज्यपाल!

New Delhi : रविवार को आंध्र प्रदेश के तीसरे राज्यपाल के रूप में सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर (S Abdul Nazeer) की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की। सैयद अब्दुल नजीर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हैं और इस साल 4 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए। जस्टिस नज़ीर बिस्वा भूषण हरिचंदन की जगह लेंगे, जिन्हें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में ट्रांसफर किया गया है।

न्यायमूर्ति अब्दुल नजीर कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे, जिनमें ट्रिपल तलाक केस, अयोध्या-बाबरी मस्जिद विवाद केस, नोटबंदी केस और निजता का अधिकार एक मौलिक अधिकार शामिल हैं। विदाई समारोह में जस्टिस अब्दुल नजीर ने कहा था कि न्यायपालिका में महिलाओं का प्रतिनिधित्व अभी भी बहुत कम है। उन्होंने कहा था कि अगर मैं कहता हूं कि भारतीय न्यायपालिका लैंगिक असमानताओं से मुक्त है, तो मैं वास्तविकता से बहुत दूर नहीं हो सकता। न्यायपालिका में महिलाओं का प्रतिनिधित्व अभी भी बहुत कम है।

संविधान पीठ के अकेले मुस्लिम जज
विदाई समारोह में, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने याद किया था कि न्यायमूर्ति अब्दुल नजीर अयोध्या भूमि विवाद मामले का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि जस्टिस अब्दुल नजीर संविधान पीठ के एकमात्र मुस्लिम न्यायाधीश थे जिन्होंने विवादास्पद अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुनवाई की और सर्वसम्मति से फैसला सुनाया। उन्होंने कहा, यह न्यायमूर्ति अब्दुल नजीर की धर्मनिरपेक्षता के प्रति प्रतिबद्धता और न्यायिक संस्थान की सेवा करने की इच्छा को जाहिर करता है।