राज्यपाल CM शिवराज समेत 26 लोगों का करेंगे सम्मान

1252

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश के 26 लोगों का सम्मान मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगा। चैंपियंस आॅफ चेंज मध्यप्रदेश पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार दिया जाएगा। चैंपियंस आॅफ चेंज मध्यप्रदेश पुरस्कार मूल रूप से चैंपियंस आॅफ चेंज राष्ट्रीय पुरस्कार आयोजन का एक राज्य- संस्करण है जो कि साहस, सामुदायिक सेवा और समावेशी सामाजिक विकास के मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में व्यक्तिगत और संगठनों द्वारा किए गए कार्यों पर पुरस्कार देता है।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल विजेताओं को स्वर्ण पदक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान करेंगे। पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष व प्रमुख सलाहकार के रूप में पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति के.जी बालकृष्णन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इसकी जानकारी पुरस्कार चयन समिति के सदस्य डॉ वेद प्रताप वैदिक और एवं चैंपियंस आॅफ चेंज मध्यप्रदेश इकाई के महामंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने दी।

इस कार्यक्रम में सीएम चौहान के अलावा जिनका सम्मान होना है, उनमें डॉ अजीज कुरैशी, तीजन बाई, विक्रम वर्मा, सैयद जाफर इस्लाम, मालिनी गौड़, बनवारी लाल चौकसे, डॉ भागीरथ प्रसाद, सुधीर भाई गोयल, कल्पिनी कोमकाली, गिरीश अग्रवाल, पियूष मिश्रा, मनन दीक्षित, दिव्यंका त्रिपाठी, दिलीप सूर्यवंशी, अभिजीत सुखडेन, आर्या चावड़ा, रोहित सिंह तोमर, मेघा परमार, विकास भदौरिया, प्रियंका द्विवेदी, डॉ, रेनू शर्मा, डॉ प्रकाश जैन, मयूर सेठी, डॉ अभिनीत गुप्ता, राजनीत जैन के नाम शामिल हैं।