Govt in Action: EOW द्वारा फर्जीवाड़ा उजागर, अब सरकार 750 निजी कॉलेज की करेगी जांच, ACS ने कलेक्टरों को दिए 2 सप्ताह में रिपोर्ट भेजने के निर्देश
भोपाल: ग्वालियर के एक कॉलेज के EOW द्वारा बड़े फर्जीवाडे के खुलासे के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के 750 निजी कॉलेज की जांच करने के आदेश दिए हैं।
राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में ACS ने कलेक्टरों से कहा है कि वह राजस्व टीम से कॉलेज का भौतिक सत्यापन कर दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट भेजें।
माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट के बाद उन कॉलेजों का भी फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है जो सिर्फ कागजों पर मौजूद है। जानकारों का तो यह भी कहना है कि हो सकता है कि यह फर्जीवाड़ा नर्सिंग कॉलेज के घोटाले की तरह और भी बड़ा सामने आ सकता है।
बता दे कि सोमवार को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने मुरैना के झुंडपुरा में फर्जी शिवशक्ति कॉलेज के संचालन के मामले में दो कुलपतियों सहित 17 प्रोफेसर पर एफआईआर दर्ज कराई है। जिन दो कुलपतियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है वह हैं- जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी और राजस्थान में बांसवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर केएस ठाकुर.