Govt Suspends Civil Surgeon: महिला चिकित्सकों पर मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार के आरोप में सिविल सर्जन निलंबित 

165
Project Officer Suspended

Govt Suspends Civil Surgeon: महिला चिकित्सकों पर मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार के आरोप में सिविल सर्जन निलंबित 

 

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिला अस्पताल में सिविल सर्जन को राज्य शासन ने सस्पेंड कर दिया है। उन पर महिला चिकित्सकों को मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार के आरोप लगे थे।

महिला डॉक्टरों से मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार के मामले में जिला अस्पताल गरियाबंद में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ. मुकेश हेला को निलंबित कर दिया गया है. सिविल सर्जन के विरुद्ध विशाखा कमेटी की जांच बिठाई गई थी. कमेटी के प्रमुख जिला सीईओ रिता यादव ने जांच रिपोर्ट 11 नवंबर को सौंप दी थी,जिसमें लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई.

IMG 20241203 WA0005

कलेक्टर दीपक अग्रवाल और विधायक रोहित साहू द्वारा अलग-अलग समय में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया था. सिविल सर्जन इस निरीक्षण में अस्पताल से अनुपस्थित मिले थे, जिसके चलते अफसर और जनप्रतिनिधि भी नाराज चल रहे थे।