Govt Suspends Tehasiladar: किसान के जहर खाने का मामला, तहसीलदार निलंबित

542

Govt Suspends Tehasiladar: किसान के जहर खाने का मामला, तहसीलदार निलंबित

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार जिले के सुहेला तहसील दफ्तर में किसान के जहर खाने के मामले में राज्य शासन ने तहसीलदार कुणाल सवैया को निलंबित कर दिया है।

WhatsApp Image 2025 03 17 at 18.14.04

प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर किसान हीरालाल साहू परेशान था. बार-बार तहसील दफ्तर के चक्कर लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिलने से परेशान हीरालाल ने बताया जाता है कि जहर खा लिया था। उनका इलाज अभी जारी है।

बता दें कि किसान हीरालाल साहू बुढ़गहन गांव का रहने वाला है. वह लंबे समय से अपनी जमीन पर कब्जे से जुड़े विवाद को लेकर परेशान था. यह प्रकरण सुहेला तहसील में चल रहा था. बताया गया है कि कई बार तहसील दफ्तर के चक्कर लगाने के बाद भी प्रशासन से मदद न मिलने के चलते परेशान किसान ने कार्यालय में ही जहर खा लिया था.