

GPF Payment: MP के शासकीय सेवकों को भविष्यनिधि भुगतान की नई व्यवस्था, अंतिम भुगतान अब ऑनलाइन
भोपाल: मध्यप्रदेश के शासकीय सेवकों के सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान की नई आॅनलाईन व्यवस्था ईजीपीएफ लागू की गई है। अब यह भुगतान आॅनलाईन किया जाएगा।
वित्त विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने सभी विभागों, राजस्व मंडल अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष और कलेक्टरों को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए है।निर्देशों में कहा गया है कि नवीन प्रक्रिया के अंतर्गत महालेखाकार कार्यालय द्वारा अंतिम भुगतान के प्राधिकार पत्र जारी किए जाएंगे।इस आॅनलाईन व्यवस्था में शासकीय सेवक को सेवानिवृत्ति के चार माह पहले सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान हेतु आईएफएमआईएस पोर्टल पर स्वयं के लॉगिन के माध्यक से या विशेष परिस्थितियों में संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा आन विहाफ की सुविधा का उपयोग करते हुए आॅनलाईन आवेदन किया जा सकेगा।
सेवानिवृत्ति अथवा दिवंगत शासकीय सेवकों के मामलों में भी आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा आॅन विहाफ सुविधा का उपयोग कर आवेदन किया जाएगा। आॅनलाईन आवेदन के साथ जीपीएफ पासबुक एवं अन्य दस्तावेज स्कैन कर अपलोड किये जाएंगे एवं जीपीएफ अंतिम भुगतान हेते प्रकरण महालेखाकार कार्यालय को आॅनलाईन भेजे जाएंगे। वहां उचित परीक्षण के बाद ई हस्ताक्षर करके ई प्राधिकार पत्र संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को आॅनलाईन भेजा जाएगा जिससे निर्बाध भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सकेगी।
नवीन प्रक्रिया के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला कोषालाय अधिकारियों द्वारा ई दक्ष के माध्यम से अभिलेखों को स्कैन करने एवं ईजीपीएफ प्रक्रिया का हैंड्स आॅन प्रशिक्षण भी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को दिया जा रहा है।