Grah Pravesham: PM मोदी धनतेरस पर 4.51 लाख गरीब परिवारों को करायेंगे गृह-प्रवेश
भोपाल : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी धनतेरस के पावन पर्व पर मध्यप्रदेश के 4 लाख 51 हजार गरीब परिवारों को वर्चुअल माध्यम से गृह-प्रवेश करायेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में बीटीआई मैदान सतना में “गृह-प्रवेशम’’ का राज्य स्तरीय समारोह 22 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे से होगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया, वन मंत्री श्री कुंवर विजय शाह,पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल एवं सांसद सतना श्री गणेश सिंह उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश में 48 लाख आवास स्वीकृत और 29 लाख आवास पूर्ण
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में मध्यप्रदेश में अब तक 48 लाख आवास स्वीकृत और 29 लाख आवास पूर्ण हो गये हैं। इन आवासों पर 35 हजार करोड़ से अधिक व्यय हुआ है। मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास का कार्य तीव्र गति से हो रहा है और गत 6 माह में ही प्रदेश में 4 लाख 51 हजार आवास पूर्ण कर लिये गये हैं। आवास के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) निर्माण में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं का भी लाभ दिया जा रहा है।