Gram Grain Got Stuck in Windpipe: मध्य प्रदेश में चने का दाना सांस नली में फंसने से दो साल के मासूम की मौत

359
Gram Grain Got Stuck in Windpipe

Gram Grain Got Stuck in Windpipe: मध्य प्रदेश में चने का दाना सांस नली में फंसने से दो साल के मासूम की मौत

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक मासूम बच्चे की चना खाने से मौत हो गई। छोटे बच्चों को इस तरह की खाद्य वस्तुएं देते समय ध्यान रखा जाना चाहिए ये कई बार फंस जाते हैं, चने का दाना बच्चे की सांस नली में फंस गया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बच्चे ने मां के सामने दम तोड़ दिया।

Also Read: Police Discloses Loot: 8 हजार के इनामी 3 आरोपी गिरफ्तार,सोने चांदी के आभूषण और अवैध देशी कट्टा जप्त 

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना जिले के समेरा गांव में बुधवार देर शाम घटी। समेरा में रहने वाले दो साल के रौनक को भूख लगी थी, ऐसे में उसने प्लेट में रखा चना उठाकर खा लिया। कुछ ही देर बाद उसकी सांस फूलने लगी और दम घुटने लगा। बच्चे की आंखें भी पलट गईं। परिवार वाले उसे उठाकर तुरंत संजय गांधी अस्पताल भागे लेकिन, रास्ते में उसकी सांसें थम गईं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह काफी देर तब अस्पताल परिसर में बच्चे को गोद में लेकर बैठी रही और बिलख-बिलखकर रोती रही.

Also Read: IAS Transfer: महाराष्ट्र में 6 IAS अधिकारियों का तबादला, 2014 बैच की आंचल गोयल मुंबई शहर की नई कलेक्टर बनी 

संजय गांधी अस्पताल के प्रवक्ता के अनुसार  बच्चे ने जो चना खाया वह उसकी सांस नली में फंस गया। इससे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी, कुछ देर बात दम घुटने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं, इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा- छोटे बच्चों को ठोस और सूखे खाद्य पदार्थ देते समय अभिभावकों को सावधानी रखनी चाहिए। बच्चे इस तरह की चीजों को चबा नहीं पाते हैं, ऐसे में उन्हें खतरा हो सकता है।