मंदसौर नगर में भव्य एवं आकर्षक नयनाभिराम झांकियां निकलेगी,अखाड़े भी प्रदर्शन करेंगे

केन्द्रीय गणेशोत्सव समिति , प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त बैठक सम्पन्न

824

मंदसौर नगर में भव्य एवं आकर्षक नयनाभिराम झांकियां निकलेगी,अखाड़े भी प्रदर्शन करेंगे

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। अनन्त चतुर्दशी पर्व और गणपति विसर्जन समारोह छह दशकों के परंपरागत रूप से 28 सितम्बर, गुरूवार को रात्री 8.30 बजे से आकर्षक एवं नयनाभिराम 15 झांकियों का कारवां निकलेगा, साथ ही 8 अखाड़े अपने हैरतंगेज करतब दिखाएंगे।

 

अनंत चतुर्दशी चल समारोह का रूट तय किया गया तथा चल समारोह मार्ग पर सुचारू व्यवस्था किये जाने हेतु निर्णय लिये गये एवं संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे गये।

 

चल समारोह की व्यवस्थाओं पर चर्चा कर केंद्रीय गणेशोत्सव समिति पदाधिकारी , प्रशासन एवं पुलिस , विद्युत विभाग नगर पालिका एवं संबंधित विभागों द्वारा निर्णय लिया गया कि 28 सितम्बर, गुरूवार की रात्रि 8.30 बजे गणपति चौक स्थित श्री द्विमुखी चिन्ताहरण गणपति मंदिर पर परम्परानुसार कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा पूजा अर्चना किये जाने के बाद 15 झांकियां व 8 अखाड़ों का चल समारोह प्रारंभ होगा।

अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर, श्री राधेश्याम शर्मा एंड पार्टनर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सकल वाल्मीकि समाज नगर पालिका, श्री राम गणेश उत्सव समिति राम टेकरी, श्री शनिदेव विकास समिति खानपुरा, देहली गेट गणेश उत्सव समिति , संयुक्त माली समाज, श्री कृष्ण गणेश उत्सव समिति नयापुरा, गणेश नवयुवक मंडल मुल्तानपुरा, श्री विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा, श्री सीताराम ग्रुप कुमावत समाज नरसिंहपुरा, श्री त्रिनेत्र ग्रुप आदि झांकीयां सम्मिलित रहेगी। साथ ही क्रमबद्धता से 8 प्रमुख अखाड़ों द्वारा करतबों के साथ प्रदर्शन होगा ।

IMG 20230927 WA0133

संयुक्त निर्णय अनुसार चल समारोह महाराणा प्रताप चौराहा से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बस स्टेण्ड, घण्टाघर होता हुआ श्री पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेगा। रात्रि मे सभी झांकिया महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड से चलकर बीपीएल चौराहे को पार करेगी तथा बीपीएल चौराहे से घण्टाघर तक नयनाभिराम झांकियों का कारवा चलेगा । जिसमें विभिन्न अखाड़ों के पहलवान हेरत अंगेज करतब दिखाएंगे।

झांकियां विभिन्न रंगों और रोशनी में झिलिमिलाते उद्देश्य को प्रस्तुत करेगी । पौराणिक विषय वस्तु के साथ करंट सब्जेक्ट पर केंद्रित होगी । 59वें वर्ष के लगातार जारी इस चल समारोह में आकर्षण राधेश्याम एंड पार्टनर द्वारा शिवोहम की झांकी है । शेषनाग पूजन , देवी भैरवी ,ध्यान लिंगम , आदियोगी के माध्यम से चित्रण बताया गया है ।

 

चल समारोह के दौरान पूरे मार्ग एवं चिन्हित स्थानों पर झांकिया खड़ी रहेगी जो अपने निर्धारित समय पर ही आगे बढ़ेगी। झांकियों के संचालक व्यवस्था को सुचारू चलाने में सहयोग प्रदान करेंगे। इसके अलावा विद्युत मण्डल झांकियों की विद्युत सज्जा को जगमगाने के लिये विद्युत पाईंट विभिन्न खम्बों पर लगाऐंगे तथा चल समारोह मार्ग में आने वाली विद्युत लाईनों के रखरखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक झांकी के साथ विद्युत मण्डल के दो-दो कर्मचारी तैनात रहेंगे। नगरपालिका मार्ग की सड़कों से आवारा पशु को सड़क से हटाने का काम करेगी। पूरे मार्ग पर पुलिस प्रशासन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाएं करेगा। मनचलों पर सख्ती के साथ लगाम लगाई जायेगी।

 

आपात स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था बस स्टेण्ड, शहर कोतवाली, जिला चिकित्सालय पर रहेगी, फायर बिग्रेड कंट्रोल रूम तथा शहर कोतवाली पर तैनात की जाएगी। चल समारोह के दौरान पेयजल की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा विभिन्न स्थानों पर रहेगी । नगर के अनेकों सामाजिक संगठनों द्वारा भी अल्पाहार , प्रसाद एवं पेयजल की व्यवस्था की है । युवधर्म संस्था द्वारा नई आबादी सुचित्रा टॉकीज पर 7 क्विंटल खीर प्रसाद एवं संयुक्त मोर्चा अधिकारी कर्मचारी संघर्ष समिति माध्यम से 11 क्विंटल हलवे का प्रसाद उपलब्ध कराया जारहा है ।

 

इसके साथ ही विद्युत मण्डल के अधिकारियों को अवगत कराया गया कि चल समारोह पूरी तरह विसर्जित होने तक झांकियों के लिये लगाये गये विद्युत मीटर नहीं खोले जायेंगे। वॉच टॉवर बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बस स्टेण्ड, घण्टाघर, तथा मण्डीगेट पर स्थापित किए जायेंगे जहां पुलिस जवान बैठकर चल समारोह की सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह रखेंगे जिन पर माईक टार्च तथा विद्युत एवं साउंड व्यवस्था की जावेगी । इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से सिविल ड्रेस में भी पुलिस जवान तैनात होंगे।

महिला पुलिस कर्मियों की भी व्यवस्था भी रहेगी । इसके साथ प्रत्येक झांकी के साथ पदस्थ होने वाले पुलिस बल की सूची भी झांकी संचालकों को उपलब्ध करायेंगे ।

 

केन्द्रीय गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, संरक्षक नरेंद्र अग्रवाल, संयोजक राधेश्याम शर्मा, प्रदीप भाटी, सचिव छगनलाल पारिख , अखाड़ा प्रमुख अरुण शर्मा, पदाधिकारी एवं पार्षद रमेश ग्वाला, कपिल मावर, कैलाशचंद पुरोहित, गोपाल मंडोवरा, गोपाल दीवान, प्रमोद मालवी ,सुनील मुंडेल, अजय भाटी, अनिरुद्ध शर्मा लखन डागर, मांगीलाल कुमावत, कुंदन चौहान आदि ने सभी से झांकियों का उत्साहवर्धन करने के लिये पधारने की अपील की है।

निजी सी.सी.टी.वी. कैमरों से भी रहेगी नजर

 

बैठक में केन्द्रीय गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने चल समारोह मार्ग पर स्थित सभी निवासियों एवं व्यवसायियों से निवेदन किया है कि चल समारोह के दौरान अपने सी.सी.टी.वी. कैमरे चालू रखे जिससे किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखी जा सके।

ज्ञातव्य है कि कई दशकों से अनंत चतुर्दशी पर झांकियों और अखाड़ों के साथ चल समारोह निकल रहा है । नगर ही नहीं आसपास क्षेत्रों के हजारों नागरिक महिलाएं युवा इन्हें देखने पहुंचते हैं । सारी रात चल समारोह का जलसा चलता है । कोरोना संक्रमण बाद इस बार विशेष उत्साह देखा जारहा है । बड़ी संख्या में लोगों के उमड़ने के संकेत है ।