स्नेह यात्रा का भानपुरा में हुआ भव्य समापन,10 दिवस की यात्रा को जनता ने दिया अपार स्नेह

480

स्नेह यात्रा का भानपुरा में हुआ भव्य समापन,10 दिवस की यात्रा को जनता ने दिया अपार स्नेह

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । पूरे प्रदेश के साथ-साथ मंदसौर में स्नेह यात्रा का शुभारंभ मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से 16 अगस्त से प्रारंभ हुआ । यात्रा का शुभारंभ मल्हारगढ़ विकासखंड के ग्राम मुडली से प्रारंभ हुई। यात्रा का शुभारंभ स्वामी श्री श्याम वल्लभ प्रभु जी महाराज उज्जैन द्वारा किया गया। समापन जिले के भानपुरा में शनिवार शाम हुआ ।

 

यात्रा के दौरान प्रमुख संतों ने जनसंवाद किया तथा रक्षा सूत्र बांधे

 

स्नेह यात्रा के दौरान चार प्रमुख संत जिसमें श्री श्याम वल्लभ प्रभु जी महाराज, श्री मनोरम चैतन्य दास जी महाराज, श्री हार्दिक पंड्या प्रभु जी

महाराज, हरि ओम प्रभु जी महाराज प्रमुख संत थे। जिन्होंने प्रतिदिन आम जनता से जन संवाद स्थापित किया तथा लोगों को रक्षा सूत्र बांधे तथा रक्षा सूत्र में एक साथ सभी को पिरोने का प्रयास किया।

 

10 दिवस की स्नेह यात्रा को जनता ने अपार स्नेह, प्रेम प्रदान किया स्थान स्थान पर स्थानीय ग्रामवासियों , महिलाओं युवाओं किसानों के साथ पंच सरपंच जनपद सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी देखी गई ।

 

इस स्नेह यात्रा के दौरान अपार जन समूह को इस यात्रा से जुड़ते हुए देखा गया। आम जनता ने यात्रा को अपार स्नेह और ने और प्रेम प्रदान किया। वहीं दूसरी तरफ यात्रा में शामिल संत महात्माओं ने जनता को रक्षा सूत्र के बंधन में बांधा। आम जनों से संवाद स्थापित किया।

 

इसने यात्रा जिले के 104 प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी

 

स्नेह यात्रा का शुभारंभ मुडली से हुआ। उसके पश्चात यात्रा चंदेरी पहुंची। चंगेरी के पश्चात स्नेह यात्रा ने जिले के 5 विकासखंड जिसमें मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपुरा के 104 प्रमुख स्थानों की यात्रा की तथा जनता का स्नेह प्राप्त किया।

 

 

इसने यात्रा ने जिले में यात्रा प्रारंभ करने की पश्चात 11 प्रमुख स्थानों पर रात्रि विश्राम भी किया। पहला रात्रि विश्राम मल्हारगढ़ विकासखंड के ग्राम बंडपिपलिया में किया। उसके पश्चात काल्याखेड़ी कला, बरदल में रात्रि विश्राम किया। मंदसौर विकासखंड के ग्राम सिखेड़ी, जमुनिया मीणा, नावनखेड़ी में रात्रि विश्राम किया। सीतामऊ विकासखंड के ग्राम खंडेरीया काचर, गोवर्धनपुरा, सुवासरा मैं रात्रि विश्राम किया। गरोठ विकासखंड के ग्राम सेमली दिवान में रात्रि विश्राम किया। गरोठ विकासखंड के ग्राम सेमली दीवान में तथा भानपुरा में ग्राम आंकी में रात्रि विश्राम किया।

 

स्नेह यात्रा ने 22 प्रमुख स्थानों पर संत, मुनियों ने जन संवाद स्थापित किया

IMG 20230826 WA0091

स्नेह यात्रा ने अपना प्रथम जन संवाद मल्हारगढ़ विकासखंड के ग्राम लसूडिया कंदमाला में किया तथा रक्षा सूत्र के बंधन में बंधे तथा समाज जनों से भेंट की।

उसके बाद बंडपिपलिया, रतन पिपलिया, काल्याखेड़ी कला, देवरी, बरदल में जन संवाद किया। मंदसौर विकासखंड के ग्राम बालोदिया, सिखेड़ी, रसूलपुर, जमुनिया मीणा, अफजलपुर, नावनखेड़ी में जनसंवाद किया। सीतामऊ विकासखंड के ग्राम हल्दुनी, खंडेरीया काचर, रामगढ़, गोवर्धनपुरा, खेजडिया भूप, सुवासरा मैं जन संवाद किया। गरोठ विकासखंड के ग्राम घट्या, सेमली दिवान तथा भानपुरा में ग्राम धावत बुर्जुग व आंकी में जन संवाद किया।

IMG 20230826 WA0089

यात्रा ने प्रमुख मंदिरों से भी स्नेह प्राप्त किया

स्नेह यात्रा ने जिले के कुछ प्रमुख मंदिरों तक भी यात्रा पहुंची तथा वहां पर स्थापित भगवान की पूजा अर्चना की तथा आशीर्वाद लिया। प्रमुख मंदिरों में भवानी माता मंदिर मल्हारगढ़, रामदेव बाबा मंदिर तलाव पिपलिया, पशुपतिनाथ मंदिर, कालेश्वर मंदिर साटखेड़ा, महाराज इंदरगढ़ आश्रम भानपुरा तक स्नेह यात्रा पहुंची।

जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित स्नेह यात्रा के माध्यम से सामाजिक समरसता भाव को मजबूती देने का प्रयास किया गया । जिले में जनअभियान परिषद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही ।