Grand Jewelry Show: इंदौर में देश के प्रतिष्ठित होलसेलर व मैन्युफैक्चर्स लगाएंगे स्टॉल!

439

Grand Jewelry Show: इंदौर में देश के प्रतिष्ठित होलसेलर व मैन्युफैक्चर्स लगाएंगे स्टॉल!

Indore/Mandsour : मध्य प्रदेश सराफा एसोसिएशन, मध्य प्रदेश मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, राष्ट्रीय स्वर्णकार महासंघ, ग्लेम बॉक्स के संयुक्त तत्वावाधन में मां अहिल्या की नगरी इंदौर स्थित अभय प्रशाल स्टेडियम में सराफा व्यापारियों के हितार्थ व्यापार वृद्धि हेतु विशाल बी2बी ज्वेलरी शो का आयोजन 29, 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर को किया जा रहा है।

इस संदर्भ में जिला सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष मोहनलाल रिछावरा, जिला स्वर्णकार समाज अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन कार्यसमिति सदस्य अजय सोनी कॉलोनाइजर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश-भर के प्रतिष्ठित होलसेलर एवं मेन्युफेक्चर्स द्वारा अपने स्टॉल लगाए जायेंगे। जहां सराफा व्यवसायियों को उचित मूल्य पर बेहतरीन डिजाइन के आभूषणों की विशाल श्रृंखला मिलेगी। जो उनके व्यापार को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने में सहायक होगी।

ज्वेलरी शो में पुणे, दिल्ली, श्रीगंगानगर, इंदौर, भोपाल, अमृतसर, आकोला, चेन्नई, राजकोट, अहमदाबाद के व्यापारी अपने स्टॉल लगाएंगे। इस शो में गोल्ड टेस्टिंग ज्वेलरी के साथ ही इंपोर्टेड ज्वेलरी, प्लेन येलो गोल्ड ज्वेलरी, जड़ाव ज्वेलरी, डायमंड, सीएनसी जड़ाऊ, वर्टीकल बीट्स, अमृतसर जडाऊ ज्वेलरी, लाइटवेट पोल्की ज्वेलरी, इटालियन ज्वेलरी सहित अनेक तरह की ज्वेलरी के स्टॉल सम्मिलित रहेंगे।

जिला सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष मोहनलाल रिछावरा, जिला स्वर्णकार समाज अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन कार्यसमिति सदस्य अजय सोनी कॉलोनाइजर ने बताया कि इस ज्वेलरी शो में भाग लेने हेतु मंदसौर जिले के व्यापारियों में काफी उत्साह है अभी तक 250 से अधिक व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं तथा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है। ज्वेलरी शो में उन्हीं व्यापारी का प्रवेश होगा जिनके पास दुकान संस्थान का लायसेंस, विजिटिंग कार्ड व आधार कार्ड साथ होगा। जो भी व्यापारी इस ज्वेलरी शो में सम्मिलित होना चाहते है वे अतीशिघ्र सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन अजय सोनी कॉलोनाइजर के मोबाइल नम्बर 7974014051 पर करा लें!