Grandmother Died due to Lightning : आकाशीय बिजली गिरने से दादी की मौत, पोती गंभीर घायल!

जंगल में बकरी चराने के दौरा हुआ हादसा!

421

Grandmother Died due to Lightning : आकाशीय बिजली गिरने से दादी की मौत, पोती गंभीर घायल!

उज्जैन से मुकेश व्यास की रिपोर्ट

Ujjain : जिले में शुक्रवार को आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई। आंधी-तूफान में कई स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिरी। एक दुर्घटना में ग्राम नवाखेड़ा में बकरी चराने गई दादी एवं पोती पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने से दादी की मौत हो गई, जबकि पोती गंभीर घायल हो गई, जिसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नानाखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम नवाखेड़ा निवासी कमला बाई (40) और कविता सोलंकी (13) शुक्रवार सुबह घर से बकरी चराने के लिए इंदौर रोड स्थित निनोरा और शिप्रा नदी के किनारे स्थित जंगल में निकली थी। दोपहर हुई तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से दोनों घायल हो गई। जिन्हें उज्जैन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने कमलाबाई को मृत घोषित कर दिया और कविता का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बालिका के पिता बंटी सोलंकी ने बताया कि सुबह बकरी चराने के लिए 4 से 5 लोग निकले थे। तभी तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। ये बकरी को वापस लेने के लिए गई ,तभी उनके ऊपर बिजली गिर गईऔर हादसा हो गया। ग्रामीणजनों ने नानाखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। जिस पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत महिला और उसकी पोती को अस्पताल पहुंचाया।

मामले की जानकारी देते हुए नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर रोड ग्राम नवाखेड़ा में रहने वाली कमलाबाई व 13 वर्षीय बालिका कविता बकरी चराने गए हुए थे। तभी जूना निनोरा शिप्रा नदी के पास के जंगल में आकाशीय बिजली गिर गई। इससे कमलाबाई की मौत हो गई। जबकि उसकी पोती कविता गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसका उपचार निजी अस्पताल मे चल रहा है।

बताया जाता है कि कमलाबाई और कविता के साथ दो बच्चे और बकरियां चराने गए हुए थे, लेकिन जब अचानक आंधी के साथ तेज बारिश होने लगी तो 2 बच्चे एक झोपड़ी मैं ही रुक गए थे। इसी दौरान कमलाबाई और कविता अपनी बकरियों को लेकर गांव की ओर जाने लगे और तभी बिजली गिरने से हादसा हो गया।